नई दिल्ली: दिवंगत श्रीदेवी बॉलीवुड की सबसे सफल एक्ट्रेस में शुमार हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग और डांस के दम पर एक लंबे समय तक इंडस्ट्री पर राज किया. श्रीदेवी चाहे आज हमारे बीच ना हों लेकिन सिल्वर स्क्रीन पर उनकी शानदार परफॉर्मेंस को कभी नहीं भूलाया जा सकता है. श्रीदेवी ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, मलयालम, तेलगु, कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम किया. साल 2013 में भारत सरकार ने उन्हें पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया. एक्ट्रेस ने अपने करियर में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसा बताने जा रहे हैं जिसके बारे में बेहद कम लोग जानते हैं.


दरअसल, श्रीदेवी के बारे में ये कहा जाता था कि वह फिल्म में अपने को-स्टार को अधिक फुटेज मिलने के चलते काफी परेशान हो जाती थीं. एक वेबसाइट के मुताबिक श्रीदेवी मेकर्स से कहकर फिल्म में अपने को-स्टार के सीन्स तक हटवा देती थीं. एक्ट्रेस को जब ऐसा लगता था कि को-स्टार उनके काम को ओवरशैडो कर देंगे तब वह ऐसा करती थीं. उस समय मेकर्स को उनकी बात सुननी पड़ती थी, क्योंकि उस वक्त इंडस्ट्री में वह बहुत बड़ा बड़ा नाम थीं.


श्रीदेवी ने फिल्म 'जूली' से हिन्दी सिनेमा में बाल अभिनेत्री के रूप में कदम रखा. श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर भी फिल्म  'धड़क' से इंडस्ट्री में कदम रख चुकी हैं.


बता दें कि साल 2018 फरवरी में दुबई में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. दुबई में वह भतीजे मोहित मारवा की शादी में शामिल होने के लिए गईं थीं. जहां बाथटब में गिरकर उनकी मृत्यु हो गई.


ये भी पढ़ें:


जब परवीन बाबी ने लगाया था अमिताभ बच्चन पर जान से मारने का आरोप


आखिर अनुष्का शर्मा ने खुद को क्यों कहा 'बेवकूफ लड़की', जानें वहज