हर साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में दस्तक देती हैं, कुछ याद रह जाती हैं तो कुछ को दर्शक बहुत जल्दी भुला देते हैं. ऐसा ही एक साल रहा 2004 जब किंग ऑफ रोमांस यानि शाहरुख खान की फिल्म 'स्वदेस' और 'वीर-ज़ारा' रिलीज़ हुई थीं. जहां एक तरफ शाहरुख का रोमांटिक अंदाज फिल्म 'वीर-ज़ारा' में दर्शकों के दिलों को धड़काने में एक बार फिर कामयाब रही तो वहीं आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'स्वदेस' में 'मोहन' का सीधा-साधा किरदार भी लोगों के दिलों में घर कर गया. लेकिन जब बात आती है दोनों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो यहां बाज़ी 'वीर-ज़ारा' ने मारी. हालांकि 'स्वदेस' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पीछे रह गई मगर आज भी इस फिल्म को शाहरुख के करियर की बेस्ट फिल्मों में शामिल किया जाता है.



इसके अलावा 'वीर-ज़ारा' में एक पाकिस्तानी लड़की और हिंदुस्तानी लड़के के बीच की प्रेम कहानी को पर्दे पर उतारा गया था. शाहरुख खान और प्रीति जिंटा के अलावा फिल्म में रानी मुखर्जी, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, मनोज बाजपेयी, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, दिव्या दत्ता और ज़ोहरा सहगल जैसे कई शानदार कलाकारों ने बड़ी ही खूबसूरती से अपने किरदार अदा किए. ये फिल्म उस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में पहले नंबर पर थी.


चलिए अब आपको उस साल की कुछ और बेतरीन फिल्मों के बारे में बताते हैं.



'धूम'- इस फिल्म में चोर पुलिस के बीच एक अलग ही रिश्ता देखने को मिला. फिल्म 'धूम' में जहां पुलिस वाले के किरदार में अभिषेक बच्चन तो वहीं चोर के किरदार में जॉन अब्राहम ने खूब धूम मचाई. ये कहना गलत नहीं होगा कि इस फिल्म ने हमारे देश में तेज रफ्तार वाली गाड़ियों और बाइकों का फेशन शुरू कर दिया.


'मुझसे शादी करोगी'- सलमान खान, अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा की ब्लॉक बस्टर फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' ने भी टिकट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म में दर्शकों को सलमान खान और अक्षय कुमार की नोक-झोंक काफी मज़ेदार लगी. इस सितारों के अलावा फिल्म में राजपाल यादव, कादर खान और अमरीश पुरी जैसे कलाकार भी अहम भूमिका निभाते नजर आए थे.



'मस्ती' -विवेक ओबरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी की फिल्म 'मस्ती' ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. इस मज़ेदार कॉमेड़ी फिल्म में इन तीनों एक्टर्स के अलावा अमृता रॉव, तारा शर्मा और जेनेलिया डिसूज़ा ने लीड रोल निभाया था.