Akshay Kumar से लेकर Parineeti Chopra तक, जब शूटिंग के दौरान घायल हुए यह स्टार्स
परिणीति चोपड़ा आपको जल्द ही बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की बायोपिक में नज़र आएंगी. हालांकि, इस फिल्म को करने के दौरान परिणीति को कई बार चोटिल होना पड़ा.वहीं, अक्षय के साथ फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ के दौरान हादसा हुआ था.
फिल्म हमें देखने में जितनी अच्छी लगती है उसके पीछे की मेहनत उतनी ही कठिन होती है.यहां तक कि शूटिंग में परफेक्शन लाने के चक्कर में स्टार्स कई बार चोटिल तक हो जाते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो शूटिंग के दौरान चोट का शिकार हो गए थे.
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार अपने सभी स्टंट्स खुद ही करना पसंद करते हैं. यही वजह है कि कई बार वह इन स्टंट्स को करने के चक्कर में खुद को चोट पहुंचा लेते हैं. ऐसा ही एक वाकया अक्षय के साथ फिल्म ‘सिंह इज ब्लिंग’ के दौरान हुआ था. अक्षय को एक फायर रिंग से होकर गुजरना था लेकिन इस स्टंट के दौरान उनके पैर आग की चपेट में आ गए. गनीमत रही कि क्रू ने अचानक ही इस आग पर काबू पा लिया जिसके चलते अक्षय को ज्यादा तकलीफ नहीं उठानी पड़ी.
परिणीति चोपड़ा
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आपको जल्द ही बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल की बायोपिक में नज़र आएंगी. हालांकि, इस फिल्म को करने के दौरान परिणीति को कई बार चोटिल होना पड़ा.मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस को लगातार डॉक्टर की निगरानी में फिजियोथेरेपी करवानी पड़ी तब कहीं जाकर शूटिंग ठीक ढंग से आगे बढ़ सकी थी.
वरुण धवन
फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग के दौरान गोवा में एक्टर वरुण धवन भी खुद को घायल कर चुके हैं. वरुण की एड़ी में चोट लगी थी जिसके फोटो वीडियो उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. आपको बता दें कि इतना सब होने के बावजूद वरुण ने शूटिंग को बदस्तूर जारी रखा था.
दिशा पाटनी
फिल्म ‘मलंग’ के दौरान, पानी में शूट होने जा रहे एक सीन को करने के चक्कर में दिशा ने खुद को चोट पहुंचा ली थी. हालांकि, जल्द ही उन्होंने इससे कमबैक किया और शूटिंग पर जा पहुंचीं.दिशा ने बिना डरे फिल्म में अंडरवॉटर और समंदर की लहरों पर कई हैरतअंगेज और खतरनाक स्टंट किए थे.
रणवीर सिंह
फिल्म 'पद्मावत' की शूटिंग के दौरान रणवीर ने भी खुद को घायल कर लिया था. फिल्म के एक सीन की शूटिंग के रणवीर के माथे पर घाव आया था जिसके फोटो और वीडियो काफी वायरल हुए थे.