Maula Jatt: पाकिस्तानी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे बड़ी मोशन पिक्चर, 'द लेजेंड ऑफ मौला जट्ट', बॉक्स ऑफिस पर अपने शानदार प्रदर्शन के साथ टॉप पर बनी हुई है. 13 अक्टूबर को रिलीज हुई, फवाद खान और माहिर खान स्टारर फिल्म ने अपने सात हफ्ते के बॉक्स ऑफिस रन में ग्लोबली 220 करोड़ ($10 मिलियन) की कमाई कर ली है. उसमें से, PKR 87.50 करोड़ ($ 3.98 मिलियन) होम कंट्री से है और PKR 132.50 करोड़ ($ 6 मिलियन) ओवरसीज मार्केट से है.  


मौला जाट हर एक मार्केट में छाई
बता दें कि मौला जट्ट हर एक मार्केट में पाकिस्तानी सिनेमा के लिए अब तक की सबसे बड़ी ग्रॉसर है, चाहे वह पाकिस्तान, अमेरिका, गल्फ या यूरोप का मार्केट हो. इससे पहले, ‘जवानी फिर नहीं आनी 2’ दुनिया भर में 73 करोड़ (पाकिस्तानी रुपये) के साथ सबसे बड़ी पाकिस्तानी फिल्म थी. मौला जाट ने अब तक उस संख्या को तीन गुना कर दिया है, और लगातार ऊपर जा रही है. इंडियन काउंटर पार्ट कैरी ऑन जट्टा 2 ($ 9 मिलियन) और चार साहिबजादे ($ 8.50 मिलियन) को पछाड़ते हुए पंजाबी लैंग्वेज की ‘एक्शन’ अब तक की सबसे बड़ी पंजाबी फिल्म है.


बॉलीवुड टाइटल्स से बेहतर परफॉर्म कर रही है मौला जाट
जट्ट कई ओवरसीज मार्केट में बॉलीवुड टाइटल्स से बेहतर परफॉर्म कर रही है. यूके में, 1.39 मिलियन पाउंड के साथ यह फिल्म 2018 में पद्मावत के बाद से दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म है, जिसने संजू, पोन्नियिन सेलवन, रेस 3, जीरो, केजीएफ 2, आरआरआर, और इसी तरह की कई हाई-प्रोफाइल रिलीज को पीछे छोड़ दिया है. नॉर्वे में, फिल्म बजरंगी भाईजान को पछाड़कर अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.



भारत में कब रिलीज हो सकती है फिल्म
खबरे हैं कि भारत में ये फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होने हो सकती है. हालांकि अभी तक इस पर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. 2019 से दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर आधिकारिक तौर पर अनौपचारिक प्रतिबंध लगा हुआ है, हालांकि हाल ही में भारत की कुछ पंजाबी फिल्में पाकिस्तान में रिलीज होने में कामयाब रहीं. 


ये भी पढ़ें:- Watch: बॉलीवुड के किंग खान को सामने देखकर खुशी से चिल्ला उठीं हॉलीवुड एक्ट्रेस Sharon Stone, वीडियो वायरल