अक्सर लोगों को फिल्म इंडस्ट्री का एक उजला पक्ष ही नज़र आता है जिसमें खूब सारी रौनक, चमकधमक और हंसते-मुस्कुराते चेहरे दिखाई देते हैं. हालांकि, इस लाइमलाइट के पीछे का सच कई मर्तबा उतना उजला नहीं होता. इसके गवाह कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें ख़राब समय में ना सिर्फ बीमारी ने तोड़ा बल्कि उनके पास इतने पैसे भी नहीं बचे कि ठीक ढंग से अपना इलाज करवा सकें. नतीजा यह हुआ कि उन्हें सोशल मीडिया पर आकर लोगों से मदद मांगना पड़ी. आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही स्टार्स के बारे में...


अनुपम श्याम 



बॉलीवुड के जाने-माने कलाकार और फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने वाले अनुपम श्याम आर्थिक तंगी से जूझ चुके हैं. हाल ही में किडनी संक्रमण के चलते अनुपम को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह अपना इलाज करा सकें. नतीजा, उनके भाई को अनुपम के इलाज के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से गुहार लगानी पड़ी थी, जिसके बाद उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मदद करते हुए अनुपम के इलाज के लिए 20 लाख रुपए की रकम देने की घोषणा की थी.


फ़राज़ खान



‘फरेब’, ‘मेहंदी’, दुल्हन बनूं मैं तेरी’ आदि फिल्मों में नज़र आए एक्टर फ़राज़ खान का अंत समय भी बेहद संघर्षों भरा रहा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रेन इन्फेक्शन के चलते फ़राज़ का निधन हुआ था और आखिरी समय में उनके पास इस बीमारी से लड़ने तक के लिए पैसे नहीं बचे थे. बताया जाता है कि फ़राज़ की मदद के लिए पूजा भट्ट आगे भी आई थीं लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.


राजेश करीर



टीवी सीरियल ‘बेगुसराय’ में नज़र आए टीवी कलाकार राजेश करीर को भी आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा था. हालात, यहां तक बिगड़ चुके थे कि राजेश को सोशल मीडिया पर आकर लोगों से मदद मांगनी पड़ी थी. हालांकि, अच्छी बात यह रही कि राजेश की अपील पर लोगों ने उनकी भरपूर मदद की थी. यहां तक कि राजेश को एक समय लोगों को और मदद ना करने के लिए कहना पड़ा था.