मामा गोविंदा(Govinda) और भांजे कृष्णा अभिषेक(Krushna Abhishek) के बीच रिश्ते ठीक नहीं हैं. और ये बात अब किसी से छिपी हुई भी नहीं हैे. कुछ समय पहले द कपिल शर्मा शो(The Kapil Sharma Show) में दोनों के बीच जो कुछ सुनने को मिला उससे साफ है दिलों में खटास तो है लेकिन उसके पीछे असल कारण क्या है ये शायद वहीं दोनों जानते हैं. कपिल के शो के अलावा द ड्रामा कंपनी(The Drama Company) के मंच पर भी दोनों एक साथ एक स्टेज पर आए थे. और तब खूब मस्ती हुई थी. आलम ये था कि मस्ती मस्ती में गोविंदा ने भांजे कृष्णा को 2 कसकर थप्पड़ भी जड़ दिए थे.

जब मामा ने भांजे को जड़े थप्पड़

जब इस शो में चीची मामा पहुंचे तो कृष्णा अभिषेक और सुगंधा मिश्रा ने दोनों ने उनका स्वागत किया था. इस दौरान उनके रिश्ते को लेकर कुछ बातें हुईं और मस्ती मस्ती में गोविंदा ने कृष्णा दो थप्पड़ लगा दिए. हालांकि ये सब कुछ मज़ाक में ही हो रहा था. इसीलिए ये सब होने पर भी कृष्णा मुस्कुरा रहे थे. वहीं इस शो में बतौर मेहमान पहुंचे गोविंदा ने कृष्णा के जन्म से जुड़ी कई खास बातें भी बताईं. 



इस शो में गोविंदा अपनी बेटी टीना आहूजा के साथ पहुंचे थे और वो ऑडियंस में बैठकर शो का मज़ा ले रही थीं. इस शो के ज़रिए ही गोविंदा के नाम भूलने की आदत के बारे में पता चला था. गोविंदा अक्सर लोगों से मिल तो लेते थे लेकिन वो उनका नाम भूल जाते थे. 

कृष्णा के जन्म के लिए गोविंदा ने ली थी मन्नत

भले ही आज दोनों के बीच खटास हो, कुछ मतभेद हो मनभेद हो लेकिन इस शो में पहुंचे गोविंदा ने बताया था कि कृष्णा के जन्म के लिए उन्होंने वैष्णो देवी की मन्नत ली थी. और जब वो पैदा हुए उसके बाद वो उन्हें लेकर वैष्णो देवी मां के दरबार में दर्शन करने गए भी थे. 

ये भी पढ़ेंः Aishwarya Rai को देख टूटने लगे थे तारे, हो गया था प्यार, Ranbir Kapoor ने खुद कही थी ये बात