Saroj Khan ने Salman Khan को आख़िर क्यों कहा था कि रोटी अल्लाह देता है तुम नहीं?
सरोज खान का इसी साल जुलाई में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था. सरोज ने तकरीबन 40 साल तक बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफी की. उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी बेहतरीन डांसिंग स्टेप्स से आइकॉनिक बनाया.
बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर सरोज खान भले ही अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन अपने डांसिंग टैलेंट के दम पर उन्होंने दर्शकों के बीच जो जगह बनाई है वो सदा बनी रहेगी. सरोज का इसी साल जुलाई में कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया था. सरोज ने तकरीबन 40 साल तक बॉलीवुड फिल्मों में कोरियोग्राफी की. उन्होंने एक से बढ़कर एक गानों को अपनी बेहतरीन डांसिंग स्टेप्स से आइकॉनिक बनाया.
माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय, जूही चावला, करीना कपूर खान, शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक को उन्होंने डांस सिखाया. डांस स्टेप्स सिखाते वक्त सरोज कोई कोताही नहीं बरतती थीं तो सेलेब्स को डांट लगाने से भी नहीं हिचिकिचाती थीं. हालांकि , एक बार अंदाज़ अपना अपना की शूटिंग के दौरान सलमान से उनकी बहस हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान ने सरोज पर आरोप लगाए कि 'ये रात और ये दूरी...' की शूटिंग की दौरान वह आमिर को ज्यादा अच्छी स्टेप्स दे रही थीं और उन्हें नहीं.
सरोज ने सलमान को समझाया कि निर्देशक ने गाने की जैसे सिचुएशन बताई है वो वैसी स्टेप सिखा रही हैं. सलमान इस बात से संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने कहा कि जब वह बहुत बड़े सुपर स्टार बन जाएंगे तो वो सरोज के साथ काम नहीं करेंगे. इसपर सरोज ने कहा था-रोटी अल्लाह देता है तुम नहीं. अगर मेरे अंदर हुनर है तो तुम नहीं कोई मेरे साथ काम कर लेगा.
हालांकि, 2019 में ऐसा दौर आया था जब सरोज खान के पास काम नहीं था तो सलमान उनकी मदद के लिए आगे आए थे. सलमान ने सरोज जी से मिलकर उनसे पूछा था कि क्या आप मेरे साथ काम करेंगी? तब सरोज ने कहा था-'मैं सलमान को उनकी जुबान की वजह से ही जानती हूं. वो जो कहते हैं, उसे पूरा करते हैं.' वादे को निभाते हुए सलमान ने 'दबंग 3' में अभिनेत्री साई मांजरेकर की ट्रेनिंग की जिम्मेदारी सरोज खान को दी थी.