एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
देवानंद ने दिया था पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को बॉलीवुड में काम करने का ऑफर, जानिए फिर क्या हुआ
सबसे हैंडसम क्रिकेटरों में से एक इमरान अपने लुक्स के चलते भी काफी लाइमलाइट में छाए रहे.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की गिनती क्रिकेट की दुनिया के ऑलराउंडर में गिनी जाती है. इमरान खान जब पाकिस्तान के कप्तान बने तो उन्होंने पाकिस्तान को पहला वनडे विश्व कप जीताया था. इमरान खान का चार्म देख लाखों हसीनाओं उन पर दिल हार जाया करती थी. उनके रिलेशनशिप के किस्से सोशल मीडिया के बाजार में खूब उड़ते थे. क्रिकेट की दुनिया से निकलकर इमरान खान सीधा प्रधानमंत्री की कुर्सी पर जा बैठे. सबसे हैंडसम क्रिकेटरों में से एक इमरान अपने लुक्स के चलते भी काफी लाइमलाइट में छाए रहे.
क्या आप यह बात जानते हैं बॉलीवुड एक्टर देवानंद ने उन्हें उनके लुक्स को देखते हुए फिल्मों में काम करने का ऑफर तक दिया था. और इस बात का खुलासा खुद इमरान खान ने 2006 में दिए एक इंटरव्यू में किया था. जब एक पत्रकार ने इमरान से सवाल किया कि आप बॉलीवुड क्यों नहीं ज्वाइन करते हैं ? तो इमरान खान ने जवाब देते हुए बताया था कि आप विश्वास नहीं करेंगे कि भारत के 1 बड़े एक्टर ने मुझे फिल्मों में काम करने का ऑफर दिया था . इसके लिए वो मेरे पास इंग्लैंड भी आए थे... इस दौरान इमरान खान दर्शकों के सामने इस एक्टर का नाम नहीं बता रहे थे लेकिन दर्शकों और पत्रकार ने जब उनके सामने उस एक्टर का नाम बताने पर जोर दिया तो वह नाम निकला देवानंद साहब का.
अपने इंटरव्यू में बात करते हुए इमरान ने आगे कहा- उनका नाम था देवानंद साहब, लेकिन मेरे लिए यह हैरान करने वाली बात थी क्योंकि मैं यह सोच रहा था कि क्योंकि मैं क्रिकेट खेलता हूं, तो मैं कैसे एक्टर बन सकता हूं... मेरे लिए इसका कोई मतलब नहीं है.
इसी के साथ इमरान ने आगे बताया कि केवल देवानंद ही नहीं बल्कि इस्माइल मर्चेंट ने भी इमरान खान के सामने फिल्म का ऑफर रखा था, लेकिन इस बार भी उन्होंने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि - इस्माइल मर्चेंट भी मेरे पास फिल्मों के ऑफर लेकर आए थे... लेकिन फिर एक बार मैं हैरान हो गया कि- मैं स्कूल के प्ले में कभी एक्टिंग नहीं कर सकता, तो फिल्मों की तो बात ही अलग है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion