फैन्स के लिए धर्मेंद्र भले ही एक बहुत बड़े स्टार है लेकिन उन्होंने हमेशा एक साधारण जिंदगी जी है.धर्मेंद्र ने फिल्मों में कदम लोगों का प्यार पाने के लिए ही रखा था. और वो उन्हें मिला भी. इसी प्यार की एक झलक हाल ही में धर्मेंद्र ने सोशल मीडिया पर सभी के साथ शेयर की थी. जिसके बाद सभी को उनकी चिंता सताने लगी. वहीं लता मंगेश्कर को भी धर्मेंद्र की चिंता हुई और उन्होंने फोन पर उनका हाल-चाल पूछा.
लता मंगेश्कर ने फोन पर जाना धर्मेंद्र का हाल
बताया जा रहा है कि लता ने धर्मेंद्र करीब 20 मिनट तक बात की. और उनसे उनकी सेहत का हाल जाना. इस बात की जानकारी खुद धर्मेंद्र ने अपने एक इंटरव्यू में सभी को दी है. धर्मेंद्र ने बताया कि, लता जी ने जब फोन करके मेरा हाल जाना तो मुझे लगा जैसी मेरी सारी परेशानी खत्म हो गई है. लता जी ने फोन पर मुझसे कहा कि, डिप्रेस्ड हों आपके दुश्मन.
लता जी तो मेरी जान है - धर्मेंद्र
धर्मेंद्र ने आगे पुराने दिनों को याद करते हुए बताया कि, लता जी तो मेरी जान है. हमारे रिश्ते में कभी कोई शर्त नहीं रही है. हम हर रोज बात करते थे. और मुझे वो इतनी पसंद थी कि, मैंने उन्हें सरस्वती मां का दर्जा दिया हुआ है. जब पूरे देश में लॉकडाउन लगा तो मैं उन्ही के गाने सुनकर वक्त बीताता था. मेरी दुआ है कि वो हमेशा खुश रहें. बताते चलें कि, धर्मेंद्र के शेयर किए गए ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि शरूर नहीं आया सादगी को मेरी...उम्र भर मैं सहता आया...सहता ही आया.
ये भी पढे़ं-
बंगाली एक्ट्रेस Rituparna Sengupta कोरोना से हुईं संक्रमित, कहा- शरीर में कोई लक्षण नहीं