Dharmendra Movies: बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार धर्मेंद्र (Dharmendra) से जुड़े ढ़ेरों किस्से आज भी सुने और सुनाए जाते हैं. ऐसा ही एक किस्सा आज हम आपको सुनाने वाले हैं. असल में यह किस्सा अपने समय की चर्चित फिल्म ‘आनंद’ से जुड़ा हुआ है. इस फिल्म को ऋषिकेश मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था. ख़बरों की मानें तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट ऋषिकेश मुखर्जी (Hrishikesh Mukherji) ने फ्लाइट में सफ़र के दौरान धर्मेंद्र को सुनाई थी. हालांकि, जब फिल्म बनी तो इसमें राजेश खन्ना को लीड रोल में लिया गया था.
कहते हैं राजेश खन्ना को फिल्म में लीड रोल में देखकर धर्मेंद्र बहुत निराश हुए थे और उन्होंने इसी निराशा में एक रात फिल्म के डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी को कॉल कर दिया था.
शराब के नशे में आधी रात को धर्मेंद्र ने जब ऋषिकेश मुखर्जी को कॉल किया तो उनसे सिर्फ यही बात पूछी, ‘ऋषि दा ये फिल्म तो आप मुझे देने वाले थे, इसकी कहानी भी मुझे सुनाई थी, फिर ये फिल्म उन्हें क्यों दे दी ?
कहते हैं आधी रात को नशे में जब धरम पाजी ऋषिकेश मुखर्जी को कॉल करते तो वे यही जवाब देते, ‘धरम सो जाओ हम सुबह बात करेंगे’. ख़बरों की मानें तो यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा था. बहरहाल, बात यदि फिल्म आनंद की करें तो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की एक्टिंग कमाल थी.
दोनों ही स्टार्स की ज़बरदस्त एक्टिंग से सजी इस फिल्म को ढ़ेरों अवार्ड्स मिले थे और यह फिल्म अपने समय की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी. वहीं, बात करें धरम पाजी की तो उन्हें लेकर हाल ही में ऐसी ख़बरें आई थी कि उनकी तबियत ठीक नहीं है लेकिन खुद एक्टर ने इन ख़बरों का खंडन कर दिया था.
यह भी पढ़ें-
साउथ एक्ट्रेस प्रणिता सुभाष ने बेटी को दिया जन्म, अस्पताल के बेड से बेबी संग शेयर की पहली फोटो