बॉलीवुड के हीमैन यानी धर्मेंद्र (Dharmendra) ने दो शादियां की हैं. पहली पत्नी प्रकाश कौर से उनके दो बेटे हैं सनी देओल (Sunny Deol) और बॉबी देओल (Bobby Deol). हालांकि, धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी से सनी खफा थे, लेकिन वो कभी भी अपने पिता से दूर नहीं हुए. वहीं सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि एक बार उनकी वजह से पापा धर्मेंद्र को करोड़ों का नुकसान हो गया था.






सनी ने इंटरव्यू में बताया कि जब साल 1999 में धर्मेंद्र ने विजेता फिल्म्स नाम का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. उस वक्त धर्मेंद्र ने सोचा था कि वो 'लंदन' नाम से फिल्म बनाएंगे जिसे गुरिंदर चड्डा डायरेक्टर करेंगी. इस फिल्म के लिए सनी देओल, करिश्मा कपूर (karisma Kapoor) और बॉबी देओल को कास्ट किया गया और शूटिंग भी शुरू कर दी गई. मगर शूटिंग के कुछ दिनों बाद ही सनी और फिल्म की डायरेक्टर गुरिंदर चड्डा के बीच किसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई जिसकी वजह से फिल्म की शूटिंग को रोक दिया गया.






मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पापा धर्मेंद्र ने सनी देओल को मनाने की काफी कोशिश की लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद सनी ने उस फिल्म को खुद ही डायरेक्ट करने का फैसला किया. इतना ही नहीं फिल्म में करिश्मा की जगह उर्मिला मातोंडकर को लिया गया और फिल्म का नाम 'लंदन' से बदल कर 'दिल्लगी' रखा गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस वक्त ये फिल्म 60 करोड़ रुपये में बनी थी. फिल्म रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इस फिल्म के फ्लॉप होने की वजह से धर्मेंद्र को बहुत बड़ा नुकसान हुआ था.


 






सनी देओल ने इस फिल्म के बारे में आगे बात करते हुए ये भी कहा था कि उस नुकसान का उन्हें काफी दुख हुआ था. उसके बाद सनी ने कभी भी धर्मेंद्र के फैसले के खिलाफ जाना ठीक नहीं समझा.


यह भी पढ़ेंः


16 साल छोटी Mumtaz से शादी करना चाहते थे Shammi Kapoor, इस शर्त की वजह से एक्ट्रेस ने कर दिया था इंकार