एक्सप्लोरर
जब ऋषिकेश मुखर्जी की एक बात से खफा होकर नशे में धुत धर्मेंद्र ने रात भर किया था उन्हें परेशान, पढ़िए किस्सा
अपने 60 साल के फ़िल्मी करियर में धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक किरदारों को जिया लेकिन कुछ आइकॉनिक किरदारों को करने से चूक भी गए. ऐसी ही एक फिल्म 'आनंद' थी जो जाने-माने डायरेक्टर हृषिकेश मुखर्जी ने उन्हें ऑफर की थी
![जब ऋषिकेश मुखर्जी की एक बात से खफा होकर नशे में धुत धर्मेंद्र ने रात भर किया था उन्हें परेशान, पढ़िए किस्सा when dharmendra shared this funny incident about hrishikesh mukherjee जब ऋषिकेश मुखर्जी की एक बात से खफा होकर नशे में धुत धर्मेंद्र ने रात भर किया था उन्हें परेशान, पढ़िए किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/03014032/dhar.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बॉलीवुड वेटरन स्टार धर्मेंद्र 85 साल के हो चुके हैं लेकिन उनकी शख्सियत आज भी एवरग्रीन है. उनका जन्म नसराली, लुधियाना में 8 दिसंबर, 1935 को हुआ था. 1960 में 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' से उन्होंने फिल्मों में कदम रखा और उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 'आई मिलन की बेला', 'आए दिन बाहर के', 'शोले', 'चुपके-चुपके' सहित कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया.
अपने 60 साल के फ़िल्मी करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक किरदारों को जिया लेकिन कुछ आइकॉनिक किरदारों को करने से चूक भी गए. ऐसी ही एक फिल्म 'आनंद' थी जो जाने-माने डायरेक्टर हृषिकेश मुखर्जी ने उन्हें ऑफर की थी लेकिन इस फिल्म में राजेश खन्ना ने आइकॉनिक आनंद के किरदार को जीवंत किया. यह किस्सा कुछ साल पहले एक फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में द कपिल शर्मा शो में पहुंचे धर्मेंद्र ने खुद सुनाया था.
उन्होंने बताया था कि एक बार ऋषिकेश मुखर्जी उन्हें फ्लाइट में मिले और फिल्म आनंद की कहानी सुनाई.उनसे किरदार को लेकर कई तरह की बातें कीं लेकिन बाद में धर्मेंद्र को पता चला कि 'आनंद' में तो राजेश खन्ना काम कर रहे हैं. धर्मेंद्र ने आगे बताया कि इसके बाद क्या था उन्होंने पीकर एक रात ऋषि दा को खूब परेशान किया और सोने नहीं दिया.
धर्मेंद्र ने उनसे फ़ोन कर पूछा जो कहानी मुझे सुनाई थी वो फिल्म कित्थे गई ऋषि दा. ऋषि दा बार-बार धर्मेंद्र के सवाल का जवाब देकर कहते-सो जा धरम .इसके बाद बार-बार धर्मेंद्र के फ़ोन से परेशान होकर ऋषि दा ने कहा था-प्लीज मुझे सोने दो धरम और खुद भी सो जाओ.
![जब ऋषिकेश मुखर्जी की एक बात से खफा होकर नशे में धुत धर्मेंद्र ने रात भर किया था उन्हें परेशान, पढ़िए किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/03013909/dharmendra.jpg)
![जब ऋषिकेश मुखर्जी की एक बात से खफा होकर नशे में धुत धर्मेंद्र ने रात भर किया था उन्हें परेशान, पढ़िए किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/03014706/rajes.jpg)
![जब ऋषिकेश मुखर्जी की एक बात से खफा होकर नशे में धुत धर्मेंद्र ने रात भर किया था उन्हें परेशान, पढ़िए किस्सा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/03013726/mn.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)