Dharmendra Hema Malini Love Story: बॉलीवुड की चर्चित जोड़ियों में वेटरन एक्टर धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) का नाम ऊंचे पायदान पर आता है. धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की लव स्टोरी आज भी किसी फिल्मी कहानी की तरह है. हालांकि, क्या आपको पता है कि हेमा मालिनी की शादी धर्मेंद्र से नहीं बल्कि अपने दौर के सुपरस्टार जितेंद्र (Jeetendra) से होने जा रही थीं? जी हां, यह बात सच है. असल में हेमा मालिनी के पेरेंट्स शुरू-शुरू में यह नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की नजदीकियां एक्टर धर्मेंद्र से बढ़ें. 




 
ऐसे में हेमा की मां ने जितेंद्र को अपनी बेटी के लिए चुना था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जितेंद्र भी मन ही मन हेमा मालिनी को चाहते थे और उन्होंने भी शादी के लिए तुरंत ही हामी भर दी थी. बस फिर क्या था, हेमा और जितेंद्र की शादी मद्रास में होना तय हुई. शादी के लिए एक पांच सितारा होटल भी बुक करवा लिया गया और सबकुछ अपने प्लान के मुताबिक चल रहा था. इस बीच हेमा की होने वाली शादी की खबर धर्मेंद्र तक पहुंची. ऐसे में बॉलीवुड के हीमैन ने आनन-फानन में मद्रास का टिकट कटवाया और उस होटल में जा पहुंचे जहां हेमा की शादी होना थी. 




 
धर्मेंद्र के साथ जितेंद्र की गर्लफ्रेंड शोभा सिप्पी भी थीं. कहते हैं उस दिन काफी हंगामा हुआ और हेमा और जितेंद्र की शादी आखिर टूट गई. आपको बता दें कि हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी. वहीं, धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे. एक्टर ने साल 1954 में प्रकाश कौर से शादी की थी. धर्मेंद्र को पहली शादी से 4 और दूसरी शादी से 2 बच्चे हुए थे.


Sanjeev और Hema Malini की मोहब्बत के बीच जब आ गए थे धर्मेंद्र, गुस्से में आकर कह दी थी ये बात


Hema Malini और Dharmendra ने नाम बदल कर छिपकर जब की थी शादी