बॉलीवुड में ड्रीमगर्ल के नाम से मशहूर एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) जितना अपनी अदाकारी के लिए फेमस रहीं हैं, उतना ही उनकी पर्सनल लाइफ भी सुर्ख़ियों में रही है. आपको बता दें कि एक समय हेमा के चाहने वालों में ना सिर्फ धर्मेन्द्र बल्कि अपने समय के टॉप हीरो संजीव कुमार से लेकर जितेन्द्र तक शामिल थे.




मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हेमा ने जहां एक्टर संजीव कुमार के प्रपोज़ल को ठुकरा दिया था, वहीं एक्टर जितेन्द्र उन्हें पसंद आ गए थे. आज के इस आर्टिकल में हम आपको हेमा और जितेन्द्र से जुड़ा एक किस्सा सुनाएंगे. दरअसल, जितेन्द्र एक समय यह जानते थे कि धर्मेंद्र, हेमा को पसंद करते हैं. 




ऐसे में हेमा के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने के लिए जितेन्द्र अक्सर अपनी फिल्मों के लिए फिल्ममेकर्स को हेमा का नाम सुझा दिया करते थे. कहते हैं कि जितेन्द्र की इसी बात से खफा धर्मेन्द्र एक मर्तबा बेहद गुस्सा हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र गुस्से में आगबबूला हो हेमा और जितेन्द्र की फिल्म के सेट पर पहुंच गए थे, उन्होंने जितेन्द्र को खूब ढूंढा भी लेकिन वो कहीं नहीं मिले. कहते हैं कि उस दिन किस्मत से जितेन्द्र फिल्म के सेट पर आने में लेट हो गए थे वरना धरम पाजी और जितेन्द्र के बीच कुछ भी ऊंच-नींच हो सकती थी.