Nana Patekar Behaviour: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स की जब भी बात आएगी तब नाना पाटेकर (Nana Patekar) को जरूर याद किया जाएगा. नाना अब भले ही बॉलीवुड फिल्मों में कम नज़र आते हैं, लेकिन एक दौर था जब नाना का फिल्म में होना ही अपने आप में काफी था. नाना पाटेकर ने अपने करियर में कई तरह के रोल किए.
क्या विलेन, क्या पुलिस ऑफिसर, क्या कॉमेडी, क्या देशभक्ति और क्या संजीदगी... नाना ने पर्दे पर हर रूप को बारीकी से उकेरा. लेकिन फिर एक वक्त ऐसा भी आया जब एक्टर पर मीटू मूमेंट के दौरान कुछ आरोप लगे. उसके बाद से एक्टर पर्दे पर उतना नज़र नहीं आए. एक बार डिंपल कंपाडिया ने नाना पाटेकर के बारे में बताया था कि वो एक्टर बहुत अच्छे हैं, लेकिन एक्ट्रेस ने उनकी बहुत खराब साइड भी देखी है.
डिंपल कपाडिया ने किया नाना को लेकर खुलासा
नाना पाटेकर और डिंपल कपाडिया ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जैसे प्रहार, द फाइनल अटैक, अंगार, क्रांतीवीर और तुम मिलो तो सही. ऐसे में डिंपल कापडिया ने नाना के व्यव्हार से बखूबी वाकीफ रही हैं. एक बार फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा संग बातचीत में डिंपल ने बताया था कि नाना पाटेकर एक्टर बहुत अच्छे हैं, लेकिन स्वभाव के मामले में वो खराब हैं.
इंटरव्यू में अनुपमा ने डिंपल से नाना पाटेकर के टैंप्रामेंट और स्वभाव के बारे में पूछा कि क्या अब वो शांत हो गए हैं? इस पर एक्ट्रेस ने जवाब दिया, 'मुझे लगता है कि वो ठीक नहीं हैं. जहां तक उनके टैलेंट की बात है तो उनका कोई मैच नहीं है. वो बेहद टैलेंटेड शख्स हैं. जब मैं उनके जैसा टैलेंट देखती हूं तो लगता है सात खून माफ. सब कुछ माफ है, मेरी जान भी ले लो. एक्टिंग के मामले में उनका मुझपर ऐसा प्रभाव है. लेकिन एक इंसान के तौर पर मेरे साथ तो वो बहुत-बहुत अच्छे, दयालु दोस्त रहे हैं. लेकिन मैंने उनकी भयानक साइड भी देखी है. उनकी डार्क साइड देखी है. हम सबकी एक डार्क साइड होती है जिसे हम अलग रखते हैं.'
यह भी पढ़ें: कैटरीना कैफ को पसंद हैं सास के हाथ के आलू पराठे, पति विक्की कौशल ने बताया हैप्पी मैरिड लाइफ का राज