Anushka Sharma और Ranveer Singh की जोड़ी को देखते ही Karan Johar ने कर दिया था रिजेक्ट, फिर सबके सामने मांगी थी माफी
फिल्म 'बैंड बाजा बारात' (Band Baaja Baaraat) में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया था. लेकिन करण जौहर को रणवीर और अनुष्का पर इस फिल्म को लेकर भरोसा नहीं था.
साल 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'बैंड बाजा बारात' (Band Baaja Baaraat) में 'श्रुति' और 'बिट्टू' की जोड़ी को भला कौन भूल सकता है, जिसे अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने निभाया था. दोनों की जोड़ी को इस फिल्म में हर किसी ने सराहा था, लेकिन एक शख्स ऐसा भी था, जिसे अनुष्का और रणवीर की जोड़ी पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं था और वो शख्स कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) थे. इस बात का खुलासा खुद करण ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
View this post on Instagram
करण जौहर ने बताया था कि पहली बार जब उन्होंने रणवीर सिंह को देखा तो उनका मुंह बन गया था और उन्होंने आदित्य चोपड़ा से कहा था कि ये बिल्कुल भी गुड लुकिंग नहीं है. करण ने इंटरव्यू में कहा, 'मैंने रणवीर सिंह को आदित्य चोपड़ा के ऑफिस में देखा. वहां ऐडी, टीटी (टेबल टेनिस) खेल रहे थे. आदित्य ने कहा कि इनमें से वो नया लड़का है जो 'बैंड बाजा बारात' कर रहा है. वो बहुत शानदार एक्टर है. मैंने कहा वो सब तो ठीक है लेकिन ये कैसा दिख रहा है'.
View this post on Instagram
करण ने आगे कहा, 'जब मैने फिल्म 'बैंड बाजा बारात' का पोस्टर देखा तो देखते ही आदित्य को कहा कि इस फिल्म को कोई भी देखना नहीं चाहेगा. इस लड़के में कोई तो बात है लेकिन वो पोस्टर में दिखाई नहीं दे रही, बदलो इसे'. इतना ही नहीं करण ने अनुष्का को लेकर भी आदित्य से बात करते हुए कहा कि-'तुम इस लड़की को फिल्म में कैसे ले सकते हो?' हालांकि जब फिल्म 'बैंड बाजा बारात' रिलीज हुई तब करण जौहर पूरी तरह गलत साबित हुए. करण ने बाद में अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह की जमकर तारीफ करते हुए नेशनल टीवी पर दोनों से माफी भी मांगी थी.
यह भी पढ़ेंः
लॉकडाउन में अपनी सेहत को बनाए रखने के लिए अपनाए Mouni Roy के डाइट और फिटनेस टिप्स