Rajesh Khanna की जगह जब ऋषिकेश मुखर्जी ने फिल्म 'आनंद' के लिए इस एक्टर को किया था फाइनल, काका ने ऐसे मारा नहले पर दहला
सुपरस्टार राजेश खन्ना ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया, जिसमें से एक थी 'आनंद'.
Film Anand casting: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना की सुपरहिट फिल्म 'आनंद' बॉलीवुड की कुछ सबसे बेहतरीन फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नज़र आए थे. वैसे जब ऋषिकेश मुखर्जी इस फिल्म की कास्टिंग कर रहे थे, तब उनके दिमाग में फिल्म के लीड रोल के लिए राजेश खन्ना का ख्याल बिल्कुल भी नहीं आया था. वहीं इस फिल्म में धर्मेंद्र भी काम करना चाहते थे. ऋषिकेश मुखर्जी फिल्म 'आनंद' में लीड रोल यानी 'आनंद' के किरदार के लिए राज कपूर को साइन करना चाहते थे. लेकिन राज कपूर के साथ बात नहीं बन पाई, क्योंकि उनके पास डेट्स नहीं थीं. राज कपूर के इंकार के बाद ऋषिकेश मुखर्जी ने किशोर कुमार से बात की. फिल्म 'आनंद' की कहानी सुनकर किशोर कुमार झट से इस फिल्म में काम करने के लिए राज़ी हो गए.
View this post on Instagram
Rishikesh mukherji film Anand: ऋषिकेश मुखर्जी किशोर कुमार को लेकर फिल्म 'आनंद' की शूटिंग की तैयारी शुरू कर चुके थे. लेकिन तभी किशोर कुमार और ऋषिकेश मुखर्जी के बीच कुछ गलतफहमी हो गई और फिल्म आनंद से किशोर कुमार की छुट्टी हो गई. उस वक्त राजेश खन्ना सुपरस्टार बन चुके थे. लेकिन जब उन्होंने फिल्म की कहानी सुनी तो वो किसी भी कीमत पर इस फिल्म में काम करना चाहते थे. ऋषिकेश मुखर्जी इस बात से हैरान थे कि राजेश खन्ना जैसा सुपरस्टार एक कम बजट की फिल्म में काम क्यों करना चाहते हैं.
Rajesh Khanna in Anand: राजेश खन्ना को फिल्म में काम करने के लिए ऋषिकेश मुखर्जी की कुछ शर्तें माननी पड़ी थी. ऋषिकेश ने काका से कहा कि आपको वक्त पर सेट पर आना पड़ेगा. आपको जानकर हैरानी होगी कि उस वक्त हर फिल्म के लिए 15 लाख रुपये फीस लेने वाले राजेश खन्ना ने आनंद के लिए सिर्फ 1 लाख रुपये फीस ली थी.
यह भी पढ़ेंः