जब टीवी एक्टर से 8 साल के रिश्ते के बाद हुआ था ब्रेकअप, रो-रोकर दिव्यांका का हुआ था बुरा हाल, ऐसे बयां किया था दर्द
दिव्यांका कभी टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों की नजदीकियां सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन के दौरान बढ़ी थीं.
![जब टीवी एक्टर से 8 साल के रिश्ते के बाद हुआ था ब्रेकअप, रो-रोकर दिव्यांका का हुआ था बुरा हाल, ऐसे बयां किया था दर्द when Divyanka Tripathi recalled her ugly breakup with Sharad Malhotra, cried in interview जब टीवी एक्टर से 8 साल के रिश्ते के बाद हुआ था ब्रेकअप, रो-रोकर दिव्यांका का हुआ था बुरा हाल, ऐसे बयां किया था दर्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/11/e7cdb4f8e0918f2e51238c66eaa808c1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
टेलीविजन इंडस्ट्री में दिव्यांका त्रिपाठी ने काफी नाम कमाया है. उनका नाम टीवी की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शामिल किया जाता है. इतना ही नहीं, दिव्यांका टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से भी एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह एक एपिसोड की शूटिंग के लिए तकरीबन 1.50 लाख रुपये चार्ज करती हैं. वैसे, दिव्यांका उन टीवी एक्ट्रेसेस में से हैं जिनकी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ भी सुर्खियों में रही है.
आपको बता दें कि दिव्यांका कभी टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा के साथ रिलेशनशिप में थीं. दोनों की नजदीकियां सीरियल बनूं मैं तेरी दुल्हन के दौरान बढ़ी थीं. इसके बाद ये करीबन 7-8 साल लिव इन में रहे लेकिन फिर इनका ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद दिव्यांका काफी बुरे हाल में थीं और उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना दर्द जाहिर किया था.
दिव्यांका ने कहा था, उस रिश्ते को बचाने के लिए मैंने हर सम्भव कोशिश की थी लेकिन कुछ नहीं हुआ.आपको जानकर यकीन नहीं होगा कि मैं किस हद तक गई थी. मैंने अंधविश्वास पर यकीन करना शुरू कर दिया था. मैं अजीब तरह के लोगों से मिलने लगी थी और मैं उनसे पूछा करती थी कि क्या उसपर किसी ने कुछ कर दिया है?आठ साल के रिश्ते के बाद ये रिश्ता टूट कैसे सकता है?दिव्यांका ये बातें करते हुए इंटरव्यू के दौरान रो पड़ी थीं.
बहरहाल, ब्रेकअप के कुछ साल बाद दिव्यांका की ज़िंदगी में प्यार ने दोबारा दस्तक दी थी और उन्होंने 2016 में टीवी एक्टर विवेक दहिया से दूसरी शादी कर अपना घर बसा लिया था. दोनों अपनी शादीशुदा ज़िंदगी में काफी खुश हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)