एक्सप्लोरर
नशे में Sridevi से मिलने उनके कमरे में घुस गए थे Sanjay Dutt, बस उस दिन के बाद से ही बिगड़ गए थे दोनों के संबंध
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा वाकया 80 के दशक का है. उस समय श्रीदेवी इंडस्ट्री की एक स्थापित एक्ट्रेस थीं और संजू बाबा का करियर शुरू ही हो रहा था.
![नशे में Sridevi से मिलने उनके कमरे में घुस गए थे Sanjay Dutt, बस उस दिन के बाद से ही बिगड़ गए थे दोनों के संबंध when drunked sanjay dutt entered in sridevi room to meet her, know what happened next नशे में Sridevi से मिलने उनके कमरे में घुस गए थे Sanjay Dutt, बस उस दिन के बाद से ही बिगड़ गए थे दोनों के संबंध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/21025702/15d5d428-968c-4f74-8b36-345d79bd5f71.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt)अपनी नशे की लत के चलते कई बार चर्चाओं में रह चुके हैं. हाल ही में एक्टर कैंसर जैसी बड़ी बीमारी को हराकर वापस लौटे हैं. ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे एक्टर संजय दत्त की लाइफ से जुड़े एक अनसुने किस्से की जो दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी(Sridevi) से जुड़ा हुआ है. एक्टर संजय दत्त और श्रीदेवी के बीच घटी इस घटना ने हमेशा-हमेशा के लिए दोनों के बीच एक गैप क्रिएट कर दिया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पूरा वाकया 80 के दशक का है. उस समय श्रीदेवी इंडस्ट्री की एक स्थापित एक्ट्रेस थीं और संजू बाबा का करियर शुरू ही हो रहा था. बताते हैं कि संजय बड़े दिनों से श्रीदेवी से मिलने का मन बना रहे थे. ऐसे में उनके किसी जानने वाले ने बताया कि श्रीदेवी फिल्म ‘हिम्मतवाला’ की शूटिंग के लिए आई हुई हैं. बस फिर क्या था संजू बाबा फिल्म के सेट पर उनसे मिलने पहुंचे गए.
ख़बरों की मानें तो संजय दत्त जब श्रीदेवी से मिलने पहुंचे उस वक़्त वह बहुत नशे में थे. सेट पर मौजूद लोगों से पूछने के बाद वह सीधे श्रीदेवी के कमरे में चले गए जहां उन्हें देख एक्ट्रेस बुरी तरह से डर गई थीं. बताते हैं कि श्रीदेवी को संजय का यह व्यवहार इतना ख़राब लगा कि उन्होंने कभी भी उनके साथ काम ना करने का मन बना लिया था.
हालांकि, बहुत समय बाद जब संजय बड़े स्टार बन गए थे तब श्रीदेवी को ना चाहते हुए भी संजय के साथ फिल्म ‘ज़मीन’ साइन करना पड़ी थी. कहते हैं श्रीदेवी ने कई शर्तों के साथ इस फिल्म को साइन किया था लेकिन ये फिल्म कभी रिलीज ही नहीं हो सकी थी. इसके बाद आई फिल्म ‘गुमराह’ में भी श्रीदेवी और संजय दत्त की जोड़ी दर्शकों के सामने आई लेकिन बताया जाता है कि दोनों ही स्टार्स के बीच सेट पर अनबोला सा रहता था और जैसे-तैसे यह फिल्म पूरी हो सकी थी.
![नशे में Sridevi से मिलने उनके कमरे में घुस गए थे Sanjay Dutt, बस उस दिन के बाद से ही बिगड़ गए थे दोनों के संबंध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/21025737/10c93f4c-fcd0-4380-b366-efb0a07d18f6.jpg)
![नशे में Sridevi से मिलने उनके कमरे में घुस गए थे Sanjay Dutt, बस उस दिन के बाद से ही बिगड़ गए थे दोनों के संबंध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/01/21025812/5384a870-f841-45f4-acbd-c594f87ac214.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)