Esha Deol ने जब किया था खुलासा, Amrita Rao को थप्पड़ मारने का नहीं है मुझे कोई पछतावा 'उसने मुझे गाली दी'
ईशा देओल (Esha Deol) और अमृता राव (Amrita Rao) ने एक साथ फिल्म 'प्यारे मोहन' में काम किया था. इसी दौरान ईशा ने अमृता को थप्पड़ मार दिया था...
When Esha Deol said she didn't regret slapping Amrita Rao: अक्सर बॉलीवुड में दो एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट के बारे में बातें होती रहती हैं. हालांकि कई एक्ट्रेस ने इस आम धारणा को गलत साबित भी किया है जो कहती हैं कि दो एक्ट्रेस कभी दोस्त नहीं हो सकतीं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है जब एक ही फिल्म में काम करने वाली दो एक्ट्रेस की आपस में ज़रा भी नहीं बनती और दोनों एक-दूसरे के साथ झगड़ने लगती हैं.
View this post on Instagram
दरअसल, ये बात है साल 2006 की जब ईशा देओल (Esha Deol) और अमृता राव (Amrita Rao) फिल्म 'प्यारे मोहन' में फरदीन खान और विवेक ओबेरॉय के साथ काम कर रही थीं. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई, लेकिन अंदर की एक ख़बर ने कई दिनों तक सुर्खियां बटोरी. फिल्म के सेट पर ईशा ने अमृता को थप्पड़ मारा था और ये बात ईशा ने खुद कुबूल भी की थी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमृता राव ने ईशा पर कोई कमेंट किया था जो उन्हें अच्छा नहीं लगा और पैक-अप के बाद, ईशा ने अमृता को थप्पड़ मार दिया. ईशा ने एक इंटरव्यू में भी इस बात को स्वीकार किया था. ईशा ने कहा था, 'हां, मैंने अमृता को थप्पड़ मारा. पैक-अप के एक दिन बाद, उसने मेरे निर्देशक इंद्र कुमार और मेरे कैमरामैन के सामने मुझे गालियां दीं और मुझे लगा कि यह बिल्कुल गलत है. अपने स्वाभिमान और मर्यादा की रक्षा के लिए मैंने उस वक्त गुस्से में आकर उसे थप्पड़ मार दिया था. मुझे कोई पछतावा नहीं है क्योंकि जो मैंने किया जो उसी के लायक थी. मैं सिर्फ अपनी गरिमा के लिए खड़ी हुई थी'.
View this post on Instagram
इतना ही नहीं, ईशा ने बाद में कहा कि 'अमृता ने अपनी गलती का एहसास होने पर उनसे माफी मांगी और बाद में वे एक-दूसरे के साथ नॉर्मल हो गए थे'. आज ईशा और अमृता दोनों ही अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी में खुश हैं.
यह भी पढ़ेंः
Janhvi Kapoor रहती हैं Junk food और मीठी चीजों से दूर, Glowing Skin के लिए पीती हैं ताजा फलों का जूस