सबके सामने ईशा देओल ने अमृता राव को जड़ दिया था थप्पड़, कहा था 'मुझे कोई पछतावा नहीं... वो ये डिजर्व करती है'
Esha Deol Slapped Amrita Rao : फिल्मी गलियारों में दो अभिनेत्रियों के बीच गहमा गहमी होना बड़ी आम सी बात है. कभी कॉम्पटीशन, कभी आगे निकलने की होड़ तो कभी पर्सनल वजहों के चलते.
![सबके सामने ईशा देओल ने अमृता राव को जड़ दिया था थप्पड़, कहा था 'मुझे कोई पछतावा नहीं... वो ये डिजर्व करती है' When Esha Deol Slapped Amrita Rao After Fight Says I don't Regret She Deserved This सबके सामने ईशा देओल ने अमृता राव को जड़ दिया था थप्पड़, कहा था 'मुझे कोई पछतावा नहीं... वो ये डिजर्व करती है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/31/869fda00a6c99b50cbf5d2140d2e9b11_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Esha Deol Slapped Amrita Rao : फिल्मी गलियारों में दो अभिनेत्रियों के बीच गहमा गहमी होना बड़ी आम सी बात है. कभी कॉम्पटीशन, कभी आगे निकलने की होड़ तो कभी पर्सनल वजहों के चलते अक्सर अभिनेत्रियां एक दूसरे दुश्मन बन जाती हैं. कभी ये दुश्मनी जिंदगीभर चलती है, तो कभी वक्त के साथ ठंडी पड़ जाती है. ऐसा ही गहमा गहमी वाला मामला ईशा देओल और अमृता राव के बीच देखा गया था जब गुस्से में तमतमाईं ईशा देओल ने अमृता राव को थप्पड़ जड़ दिया था. इतना ही नहीं थप्पड़ मारने के बाद ईशा ने कहा था कि उन्हें इस बात का कोई अफसोस भी नहीं है अमृता राव ये डिजर्व करती हैं.
ये मामला तब का है जब 2005 में ईशा देओल और अमृता राव फिल्म 'प्यारे मोहन' की शूटिंग कर रहे थे इस दौरान अमृता ने ईशा देओल को कुछ अपशब्द कह दिए जो एक्ट्रेस को बर्दाश्त नहीं हुए और उन्होंने पलटकर अमृता के थप्पड़ जड़ दिया. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद बताया था.
टाइम्स ऑफ इंडियास बातचीत में ईशा ने बताया था, 'एक दिन पैक अप के बाद... अमृता ने निर्देशक इंद्र कुमार के सामने मुझे गाली दी. मुझे और मेरे कैमरामैन को लगा कि उन्होंने लाइन क्रॉस कर दी. इसलिए अपने सेल्फ रेस्पेक्ट और डिग्निटी का ख्याल रखते हुए उस हिट ऑफ द मूमेंट में मैंने थप्पड़ मार दिया. मुझे इस बात का कोई पछतावा नहीं है. उन्होंने उस वक्त मेरे साथ जो बर्ताव किया था उसके बाद वो ये डिजर्व करती थीं. मैं अपने लिए खड़ी हुई थी.' हालांकि ईशा ने बाद में बताया था कि अमृता ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी थी और एक्ट्रेस ने उन्हें माफ भी कर दिया था. एक्ट्रेस ने कहा था कि वो आमतौर पर ऐस नहीं करतीं हैं जबतक की कोई उन्हें उकसाए ना.
Sidhu Moosewala Last Rites LIVE: नम आंखें, मूछों पर ताव...अंतिम संस्कार से पहले भावुक परिवार ने ऐसे किया अपने सिद्धू का दुलार
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)