Malaika Arora और Arbaaz Khan से परिवार ने पूछा था आखिरी फैसला, तलाक न लेने की दी थी सलाह, आज Arjun Kapoor के साथ खुश हैं मलाइका
न ही खान परिवार और न ही अरोड़ा परिवार में कोई चाहता था कि प्यार से बने इस रिश्ते का अंत हो. इसीलिए हर कोई आखिरी कोशिश कर रहा था ताकि इस रिश्ते को बचाया जा सके.
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने साल 1998 में शादी की थी. लेकिन 19 साल बाद इस रिश्ते ने तब दम तोड़ दिया जब साल 2017 में दोनों ने तलाक ले लिया और अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला किया. हालांकि मलाइका और अरबाज दोनों का ही परिवार नहीं चाहता था कि दोनों का ये रिश्ता टूटे, इसलिए परिवार ने इन्हें समझाने की एक आखिरी कोशिश की थी.
तलाक से एक रात पहले पूछा था आखिरी फैसला
न ही खान परिवार और न ही अरोड़ा परिवार में कोई चाहता था कि प्यार से बने इस रिश्ते का अंत हो. इसीलिए हर कोई आखिरी कोशिश कर रहा था ताकि इस रिश्ते को बचाया जा सके. लिहाजा तलाक से पहली रात सभी एक साथ बैठे थे और एक आखिरी बार उनका फैसला जानना चाहा था कि क्या वाकई वो अलग होना चाहते हैं. लेकिन तब अरबाज और मलाइका दोनों ही अकेले-अकेले आगे बढ़ने की बात कही थी और एक दर्दभरे रिश्ते की बजाय अलग होकर खुश रहने को तरजीह दी थी.
2017 में हुआ तलाक, अर्जुन की मलाइका की लाइफ में एंट्री
आखिरकार अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा साल 2017 में अलग हो गए लेकिन जैसे ही मलाइका इस रिश्ते से बाहर आईं तो वो एक नए रिश्ते को लेकर सुर्खियां बंटोरने लगीं. उनकी अर्जुन कपूर को डेट करने की खबरें सामने आने लगीं. धीरे-धीरे दोनों ने इन सभी अटकलों को सही साबित कर दिया और अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी. आज मलाइका जहां अर्जुन कपूर के साथ खुश हैं तो वहीं अरबाज के भी विदेशी मॉडल जॉर्जिया को डेट कर रहे हैं.