अपनी उम्दा एक्टिंग और खूबसूरत स्माइल से करोड़ों लोगों के दिलों में जगह बना ली है. पूजा बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ में भी बहुत फेमस है. पूजा ने अभी तक के अपने करियर में कई हिट फिल्मों मे काम किया है. पूजा फिल्मों के साथ सोशल मीडिया पर भी काफा एक्टिव रहती है. उनके इंस्टाग्राम पर करीब 12 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में अपने फैन्स के साथ रूबरू होने के लिए पूजा ने post a photo of ट्रेंड में हिस्सा लिया था. जिसमें उन्होंने अपनी कई अनदेखी फोटोज को शेयर किया.
यूजर ने पूजा से मांगी न्यूड फोटो
पूजा अपने फैन्स के साथ काफी लगाव रखती है. इसलिए सोशल मीडिया पर वो उनसे अपनी लाइफ की हर खास बात शेयर करती है. वहीं post a photo of सेशन में कई यूजर ने पूजा से अलग-अलग फोटोज की मांग की. जिसे पूजा ने पूरा भी किया. लेकिन इन सभी के बीच में एक यूजर ने पूजा ने अजीबोगरीब रिक्वेस्ट कर दी.जो सोशल मीडिया पर चर्चा का सबब बनी हुई है. दरअसल एक शख्स ने पूजा से उनकी naked फोटो मांगी.जिसका जवाब पूजा ने बड़े ही शानदार तरीके से दिया. पूजा ने उस शख्स को पैरों की फोटो भेजी और लिखा, 'नंगे पांव.'
जल्द इन प्रॉजेक्ट्स में नजर आएंगी पूजा
बात करें पूजा की फिल्मों की तो वो बहुत जल्द 'मोस्ट एलिजबल बैचलर' में नजर आने वाली है. इस फिल्म को भास्कर डायरेक्ट कर रहे हैं. पूजा के साथ इस फिल्म में अखिल अक्किनेनी भी नजर आएंगे. इसके अलावा वो प्रभास स्टारर 'राधे श्याम' में दिखेंगी. और वो 'सर्कस' और 'आचार्य' जैसे प्रॉजेक्ट्स में भी काम कर रही है.
ये भी पढ़ें-
वरुण धवन ने फैन्स को किया अलर्ट, भाई रोहित के नाम पर चल रहा था फेक अकाउंट
संजय दत्त की बेटी का दुख छलका , कहा- मैंने दर्द के साथ जीना सीख लिया है