Fatima Sana Sheikh Aamir Khan Affair: जब 26 साल बड़े आमिर से अफेयर की खबरों पर फातिमा ने तोड़ी थी चुप्पी, कही थी चौंकाने वाली बात!
Happy Birthday Fatima Sana Sheikh: फिल्म दंगल (Dangal) में फातिमा ने आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी का किरदार निभाया और अपनी एक्टिंग से सबको चकित कर दिया.
![Fatima Sana Sheikh Aamir Khan Affair: जब 26 साल बड़े आमिर से अफेयर की खबरों पर फातिमा ने तोड़ी थी चुप्पी, कही थी चौंकाने वाली बात! When Fatima Sana Shaikh Addressed The Romance Rumours With Aamir Khan, know what she said Fatima Sana Sheikh Aamir Khan Affair: जब 26 साल बड़े आमिर से अफेयर की खबरों पर फातिमा ने तोड़ी थी चुप्पी, कही थी चौंकाने वाली बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/11/fe4dd9fc932830d6d47818c3cf1be285_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Fatima Sana Sheikh Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस फातिमा सना शेख (Fatima Sana Sheikh) आज 11 जनवरी को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं. फातिमा बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड और तेजी से उभरती हुई एक्ट्रेस हैं. उन्होंने फिल्म दंगल से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. इससे पहले वह जानी मानी चाइल्ड आर्टिस्ट थीं और कमल हासन (Kamal Haasan) की 'चाची 420' (Chachi 420) और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की 'वन टू का फोर' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी थीं. फिल्म दंगल (Dangal) में फातिमा ने आमिर खान (Aamir Khan) की बेटी का किरदार निभाया और अपनी एक्टिंग से सबको चकित कर दिया.
'दंगल' के बाद वह दूसरी बार 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' (Thugs Of Hindostan) में भी आमिर खान के साथ नजर आईं जिसकी वजह से उनकी पर्सनल लाइफ पर कई बातें कही जाने लगीं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा कि फातिमा और 56 साल के आमिर खान का अफेयर चल रहा है. पिछले साल आमिर खान ने जब अपनी दूसरी पत्नी किरण राव (Kiran Rao) से तलाक लिया तो भी फातिमा का नाम उछाला गया कि उनके वजह से ये रिश्ता टूटा है.
आपको बता दें कि फातिमा ने इससे पहले ही आमिर खान के साथ अपने रिश्ते पर लग रहे कयासों पर चुप्पी तोड़ दी थी. उन्होंने साफ कर दिया था कि आमिर के साथ उनके सिर्फ प्रोफेशनल रिलेशन हैं. फातिमा ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'पहले मैं ऐसी खबरों से परेशान होती थी और बेहद बुरा लगता था क्योंकि मैंने पहले कभी ऐसी किसी परिस्थिति का सामना नहीं किया था. कुछ अनजान लोग, जिनसे मैं कभी नहीं मिली, वो मेरे बारे में ऐसी बातें लिख रहे थे.
वो ये भी नहीं जानते कि इसमें कोई सच्चाई है भी या नहीं. लोग उसे पढ़कर सोचते थे कि मैं अच्छी इंसान नहीं हूं. तब मुझे लगता था कि मैं उन लोगों से कहूं, मुझसे पूछो, मैं तुम्हें जवाब देती हूं. ये मुझे काफी डिस्टर्ब करता था क्योंकि मैं नहीं चाहती थी कि लोग मेरे बारे में गलत सोचें लेकिन फिर मैंने इसे इग्नोर करना सीख लिया. हालांकि कुछ दिन ऐसे होते हैं जब मैं इन सब बातों से अभी भी परेशान हो जाती हूं.' प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो फातिमा ने सूरज पे मंगल भारी, भूत पुलिस, अजीब दास्तांस जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)