Amitabh Bachchan Throwback: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन(Amitabh Bachchan) ने इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. वह किसी इंट्रोडक्शन के मौहताज नहीं हैं. बिग बी हर बार अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लेते हैं जिसकी वजह से वह हर जगह छाए रहते हैं. भारतीय सिनेमा(Indian Cinema) के इतिहास में सबसे बड़े नामों में से एक अमिताभ बच्चन का नाम है. मगर क्या आपको पता है एक बार मीडिया करवेज से अमिताभ बच्चन को बैन कर दिया गया था. ये तब की बात है जब वह अपने करियर के पीक पर थे.


अमिताभ बच्चन को भी अपने करियर में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है. उनमें से एक ये भी है मीडिया के एक सेक्शन ने उन्हें बॉयकॉट कर दिया था. इमरजेंसी के समय साल 1975 में फिल्म मीडिया के एक सेक्शन ने उन्हें उस समय के प्रेस सेंसरशिप में जगह के लिए बॉयकॉट कर दिया था. इसका खुलासा खुद बिग बी ने एक पुराने इंटरव्यू में किया था.


इस फिल्म के बाद Amitabh Bachchan ने Rekha संग काम करने से खुद ही कर दिया था मना, दिया था ये जवाब


अमिताभ बच्चन को किया गया था बॉयकॉट
अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो में कहा था कि जब भी कोई इंसान पब्लिक लाइफ में आता है तो मीडिया और प्रेस उनके आगे-पीछे घूमती है. जो कि ठीक है. साल 1975 में जब इमरजेंसी लगी तो फिल्म जर्नलिस्ट ने ये गलत सोच लिया कि उस दौरान जो प्रेस पर सेंसरशिप लगी है वो मैंने किया है. मीडिया ने कहा कि ये इंसान इंदिरा गांधी के करीब था वह प्रेंस सेंसरशिप में शामिल है जिसकी वजह से इसे बैन कर देना चाहिए. अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन्होंने मेरे बारे में लिखना बंद कर दिया और मेरी फोटोज छापना बंद कर दिया था. इतना ही नहीं अगर मैं किसी फिल्म में हूं तो वह स्टार कास्ट का नाम मेंशन करते समय मेरे नाम की जगह कॉमा लगा देते थे.


अमिताभ बच्चन ने इंटरव्यू देने से कर दिया था मना
अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि इसके रिस्पॉन्स में उन्होंने मीडिया को उनकी फिल्म के सेट पर आने से बैन कर दिया था और कई सालों तक कोई इंटरव्यू भी नहीं दिया था. उन्होंने कहा था कि अगर प्रेस को मुझे बैन करने की आजादी है तो मुझे भी उन्हें बैन करने की आजादी है. इसी कारण की वजह से जब भी मैं शूटिंग कर रहा होता था और कोई रिपोर्टर मुझसे मिलना चाहता था तो मैं मना कर देता था. ये करीब 15 सालों तक चला था.


Nora Fatehi Struggle Story: बचपन में नाचने पर हर बार मां से मार खाने वालीं नोरा फतेही कैसे बन गईं डांस की रानी?


अमिताभ बच्चन ने बताया कि ये बैन तब हटा जब उन्होंने राजनीति में कदम रखा. क्योंकि लोगों तक पहुंचने के लिए उन्हें मीडिया की जरुरत थी.