Gemini Ganesan and Rekha: बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा को इंडस्ट्री में सबसे मशहूर सितारों में से एक माना जाता है. हालांकि, एक स्टार बनने की उनकी जर्नी आसान नहीं थी. रेखा तमिल और तेलुगु एक्टर पेंटापडु पुष्पावल्ली और गणपति सुब्रमण्यम सरमा या रामासामी गणेशन की बेटी थीं, जिन्हें उनके प्रोफेशनल नाम जेमिनी गणेशन से ज्यादा जाना जाता है. जेमिनी गणेशन तमिल सिनेमा के तीन सबसे बड़े नामों में से एक थे, पहला एम जी रामचंद्रन और दूसरे थे शिवाजी गणेशन. जेमिनी गणेशन अपनी रोमांटिक फिल्मों के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 1947 में फिल्म 'मिस मालिनी' से डेब्यू किया था.






Gemini Ganesan Life: अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा जेमिनी ने अपनी जिंदगी में काफी सुर्खियां बटोरी थी. 19 साल की उम्र में जेमिनी गणेशन ने अलामेलु से शादी की और उनकी चार बेटियां हैं. रेवती, कमला, जयलक्ष्मी और नारायणी. बाद में उन्होंने पुष्पावल्ली से दूसरी शादी की जिनसे उनकी दो बेटियां हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा और राधा. अपने एक पुराने इंटरव्यू में नारायणी ने याद किया कि कैसे वह पहली बार रेखा से मिली थी. उन्होंने कहा, 'वो सुंदर थी और उसकी आंखों में काजल लगा हुआ था. उसका नाम भानुरेखा रखा गया. मैंने पूछा 'तुम्हारे पिता का नाम क्या है?' उसने कहा, 'जेमिनी गणेशन'. मेरी आंखें आंसुओं से भर गईं. ऐसे कैसे हो सकता है? वह मेरे पिता थे'.






Rekha on her Father: लंबे समय तक, रेखा ने अपने पारिवार के बार में बात नहीं की. जेमिनी भी उन्हें अपनी बेटी के रूप में ज्यादा पसंद नहीं करते थे. रेखा और राधा से उनकी मुलाकात मुश्किल से ही होती थी. सिमी गरेवाल के साथ एक इंटरव्यू में रेखा ने कहा था कि उनके पिता को कभी भी उनके अस्तित्व के बारे में पता नहीं था. उनकी मां अक्सर उनके बारे में बात करती थी. रेखा ने कहा, 'जब मैं बच्ची थी तब वो बाहर चले गए थे, मुझे वो समय याद नहीं है. हमें कभी भी ये आभास नहीं हुआ कि कुछ भी सामान्य या बेकार था. मां कभी रोती नहीं थी कि मेरे पति ने मुझे छोड़ दिया है. वह उनके बारे में अच्छी बातें करती थीं. पागल थी वो उनके प्यार में.' आपको बता दें कि जेमिनी गणेशन ने सावित्री से तीसरी शादी की जिनसे उनके दो बच्चे हैं, एक बेटी विजया चामुंडेश्वरी और गणेशन का इकलौता बेटा सतीश कुमार. उन्होंने साल 1998 में जुलियाना एंड्रयू से चौथी शादी की.


यह भी पढ़ेंः


Sara Ali Khan ने किया खुलासा, पापा Saif Ali Khan की वजह से मां Amrita Singh को लगने वाली थी गोली


प्रेग्नेंसी के वक्त 21 किलो बढ़ गया था Shilpa Shetty का वजन, इस Diet Plan को फॉलो करके 3 महीने में ही किया कम