Govinda ने Sunita के साथ शराब पीने के लिए मां से ली थी परमिशन, मिला था ये जवाब
Govinda Drink With Mother Permission : बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं. दोनों की लव स्टोरी भी काफी मजेदार है.
![Govinda ने Sunita के साथ शराब पीने के लिए मां से ली थी परमिशन, मिला था ये जवाब When Govinda Asked To His Mother For Drink Alcohol With Sunita ahuja Govinda ने Sunita के साथ शराब पीने के लिए मां से ली थी परमिशन, मिला था ये जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/14ef36bf556aaf1f9f23f17231e20a0f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Govinda Sunita Love Story: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं. दोनों की लव स्टोरी भी काफी मजेदार है. एक बार एक शो में सुनीता ने बताया था कि वो और गोविंदा एक दूसरे से बिल्कुल अलग थे. सुनीता उस समय भी काफी मॉर्डन लड़की थीं और गोविंदा ठहरे बिल्कुल पूजा पाठ वाले लड़के. लेकिन दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर शादी. आप सोचिए कि गोविंदा इतने सीधे-सादे लड़के थे कि उस समय गर्लफ्रेंड रहीं सुनीता के साथ डिनर डेट के दौरान उन्होंने शराब पीने के लिए भी मम्मी से परमिशन ली थी. एक इंटरव्यू के दौरान गोविंदा ने उस पूरे किस्से का खुलासा किया था.
एक्टर ने बताया था, 'लंबे समय बाद वो और सुनीता डिनर डेट पर ताज होटल गए थे जहां जाकर एक्टर भावुक हो गए. क्योंकि ये वही होटल था जहां से गोविंदा को स्टीवर्ड की नौकरी के लिए रिजेक्ट कर दिया गया था. इसके बाद दोनों ने खाना खाया और खूब डांस किया और शैंपेन का एक-एक घूंट पिया. लेकिन और शराब पीने से पहले गोविंदा ने अपनी मम्मी को कॉल किया और पूछा 'मम्मी पीयूं की नहीं पीयूं'? तो मम्मी ने कहा, 'अच्छा तुम पीओगे...आदत तो बुरी है. तुम्हें इंजॉय करना है, तुम इंजॉय करो'. इसके बाद सुनीता ने मुझसे पूछा 'पूछ लिया अपनी मम्मी से और फिर हम दोनों ने जमकर डांस किया और मस्ती की'. गोविंदा ने बताया कि उस दिन का हैंगओवर उन्हें एक हफ्ते तक रहा था.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि गोविंदा और सुनीता की शादी को 36 साल हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे हैं टीन और यशरवर्धन.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)