इसके बाद गोविंदा कृष्णा को धन्यवाद कहते हैं और बोलते-बोलते दो चांटे भी मार देते हैं. ये देखकर ऑडियंस के साथ बैठी ची-ची की बेटी नर्मदा भी चौंक जाती है. हालांकि बाद में गोविंदा खुलासा करते हैं कि बचपन में भी कृष्णा की मां को लगता था कि मैं उनके बच्चों की पिटाई करता हूं लेकिन ऐसा नहीं था. कृष्णा ऐसे गाल पर हाथ रखकर खड़े हो जाते हैं कि उन्हें चांटा लगता ही नहीं है. इसके बाद गोविंदा ने खुलासा किया कि वह कृष्णा की मां पद्मा को अपनी मां समान मानते हैं क्योंकि बचपन में वही उनकी देख रेख करती थी क्योंकि मां काम करने चली जाती थीं.
गोविंदा बोले जब पद्मा को शादी के 7-8 साल तक कोई संतान नहीं हुई तो भाई होने के नाते अपनी बहन के लिए मन्नत मांगी कि जब भी बहन की कोई संतान होगी वह उसे वैष्णो देवी लेकर जाएंगे और जब कृष्णा हुए तो उन्होंने ऐसा ही किया. आपको बता दें कि 2018 में जब कृष्णा की बीवी कश्मीरा शाह ने एक ट्वीट में इशारों-इशारों में गोविंदा को शादियों में नाचने वाला कह दिया था तो परिवार में दरार आ गई. कृष्णा और गोविंदा के परिवार के रिश्ते बिगड़ गए और तब से दोनों के परिवार आपस में बात नहीं करते हैं.