Govinda Slapped Krushna: बीच शो में Govinda ने मार दिए थे Krushna के गाल पर थप्पड़, शॉक्ड रह गए थे कॉमेडियन
Govinda Slapped Krushna Video : कृष्णा अभिषेक और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के घर का कलेश किसी से छुपा नहीं है.दोनों के परिवारों में सालों से पनप रही दुश्मनी अब खुलकर सामने आ चुकी है.
![Govinda Slapped Krushna: बीच शो में Govinda ने मार दिए थे Krushna के गाल पर थप्पड़, शॉक्ड रह गए थे कॉमेडियन When Govinda Slapped On Krushna Abhishek Face During Show Know The Reason WHY Govinda Slapped Krushna: बीच शो में Govinda ने मार दिए थे Krushna के गाल पर थप्पड़, शॉक्ड रह गए थे कॉमेडियन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/8be5d51a1e836e3a7a12e728995b0136_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Govinda Slapped Krushna Video : टीवी इंडस्ट्री के जानेमाने कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) और बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) के घर का कलेश किसी से छुपा नहीं है. दोनों के परिवारों में सालों से पनप रही दुश्मनी पिछले साल खुलकर सामने आ चुकी है. दोनों अब एक दूसरे के परिवारों के खिलाफ खुलकर बयानबाज़ी करते हैं और नीचा दिखाते हैं. हालांकि कृष्णा अब भी अपने मामा की बहुत इज्जत करते हैं और उन्हें हमेशा सम्मान देते हैं. लेकिन दोनों की पत्नियां एक दूसरे को फूटी आंख नहीं सुहातीं. यहां तक कि अगर गोविंदा का परिवार कपिल के शो में आता है तो उस दिन कृष्णा शो हिस्सा नहीं बनते.
इन सारे वाकयों से साफ ज़ाहिर होता है कि गोविंद का परिवार कृष्णा का सामना तक नहीं करना चाहता, हालांकि सालों पहले एक बार ऐसा मौका आया था जब कृष्णा और गोविंद को साथ में मंच शेयर करना पड़ा था. तब दोनों के बीच जो बॉन्डिंग दिखी थी उसे देखकर लग ही नहीं रहा था कि इनके परिवारों के बीच मनमुटाव भी है. पर इस दौरान बातों-बातों में गोविंदा ने भांजे कृष्णा के गाल पर दो थप्पड़ जड़ दिए थे जिसे देखकर हर कौई शॉक्ड रह गया था. ये पूरा वाकया क्या था चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल, हुआ यूं कि सालों पहले गोविंदा एक शो 'द ड्राम कंपनी' में पहुंचे थे और वहां कृष्णा भी मौजूद थे. इस दौरान शो की होस्ट सुगंधा ने गोविंदा का अच्छे से स्वागत किया और कृष्णा की खिंचाई करने लगीं. कुछ देर तीनों ने मस्ती मज़ाक किया और कृष्णा, मामा गोविंदा की तारीफ में कुछ बोलने लगे. ये बातचीत चल ही रही थी कि गोविंदा ने भी बातों-बातों में कृष्णा के गाल पर दो थप्पड़ जड़ दिए. गोविंदा को ऐसा करते देख सब शॉक्ड रह गए यहां तक की उनकी बेटी भी. लेकिन कृष्णा ने पलटकर कुछ नहीं कहा और हंसते रहे, फिर बाद में मामा ने भांजे को गले लगा लिया और उनकी तारीफ की. देखें वीडियो.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)