जब सलमान खान की रिक्वेस्ट पर गोविंदा ने छोड़ दी थी फिल्म 'जुड़वा'
बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने खुलासा किया है कि देर रात कॉल करके सलमान खान ने उनसे फिल्म मांगी थी. इस बात का खुलासा गोविंदा ने एक इंटरव्यू में किया है.
नई दिल्ली: सलमान खान और गोविंदा बेहद करीबी दोस्त हैं, ये बात किसी से छिपी नहीं है. लेकिन ये बात बेहद कम लोग जानते होंगे कि गोविंदा ने सलमान के कहने पर फिल्म तक छोड़ दी थी. गोविंदा ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है.
90 के दशक में गोविंदा शीर्ष सितारों में से एक थे. गोविंदा ने 'राजा बाबू', 'कुली नंबर 1', 'हीरो नंबर 1', 'दुल्हे राजा', 'हसीना मान जायेगी' जैसी कई सुपहिट कॉमेडी फिल्मों में काम किया. इंटरव्यू में गोविंदा ने खुलासा किया कि सलमान ने उन्हें फोन किया और उनसे जुडवा को छोड़ने का अनुरोध किया ताकि वह इसमें अभिनय कर सकें.
इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया, 'उस समय मेरा फिल्मीं करियर काफी अच्छा चल रहा था. मैं उस समय 'बनारसी बाबू' की शूटिंग में बिजी था और 'जुड़वा' फिल्म भी मेरे पास ही थी. जब जुडवा की शूटिंग चल रही थी, तब सलमान खान ने मुझे फोन किया. सलमान ने रात के करीब 2-3 बजे मुझे फोन किया और कहा, 'चीची भैय्या, आप कितनी हिट देंगे?' मैंने उनसे पूछा, 'क्यों, क्या हुआ?' उन्होंने कहा, 'जिस फिल्म की आप अभी शूटिंग कर रहे हैं 'जुडवा' कृपया प्रोजेक्ट से खुद को हटा लें और फिल्म मुझे दे दें. आपको मुझे फिल्म के निर्देशक को भी देना होगा. फिल्म का निर्माता भी साजिद नाडियाडवाला को ही बनना होगा.' जिसके बाद गोविंदा ने हटने का फैसला किया और सलमान खान को ये फिल्म मिल गई.
उन्होंने आगे कहा, "मैं 'जुडवा' का हिस्सा नहीं था, लेकिन मैंने परियोजना शुरू कर दी थी. क्योंकि खान परिवार मेरे लिए परिवार जैसा है. हमारा काम कभी भी हमारे व्यक्तिगत रिश्तों के रास्ते में नहीं आया. सलमान और सोहेल दोनों से मेरे रिश्ते बेहद अच्छे रहे हैं. उन्होंने आगे कहा, ''अगर किसी स्टार के अंदर हीरो है, तो वह बाहर से नजर आता है और सलमान उन सितारों में से एक हैं. भगवान उनका भला करें."
'जुडवा' सलमान के लिए बड़ी हिट साबित हुई. साल 2007 में सलमान और गोविंदा ने 'पार्टनर' फिल्म में साथ काम किया और दर्शकों को दोनों की जोड़ी बेहद पसंद आई.
ये भी पढ़ें:
इंस्टाग्राम पर रणवीर-दीपिका बने ये मशहूर कार्टून कैरेक्टर, फैंस कर रहे हैं तारीफ
कपिल शर्मा ने नवजोत सिंह सिद्धू के अंदाज में की अर्चना पूरन सिंह की खिंचाई, VIDEO हो रहा वायरल