Throwback: जब गोविंदा ने जाहिर की थी रेखा के साथ डेट पर जाने की इच्छा, कहा था- 'मैं बहुत बड़ा फैन हूं'
Simi Grewal Talk Show: सिमी ग्रेवाल ने अपने शो का एक पुराना वीडियो शेयर किया है जिसमें वह सेलेब्स से एक मजेदार सवाल पूछती नजर आ रही हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा (Rekha) की दीवानगी देखने लायक है. बच्चे से लेकर बूढ़ा तक हर कोई उन्हें पसंद करता है. रेखा के चाहने वालों की कमी नहीं है. बॉलीवुड सेलेब्स भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं. वह जहां जाती हैं वहां लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं. कई बॉलवुड सेलेब्स उनके साथ डेट पर जाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं. इसमें गोविंदा (Govinda) से लेकर राकेश रोशन (Rakesh Roshan) तक कई सेलेब्स शामिल हैं. सिमी ग्रेवाल (Simi Grewal) के शो में बॉलीवुड सेलेब्स अपने दिल की बात खुलकर रखते नजर आते थे. ऐसे ही एक एपिसोड में गोविंदा और राकेश रोशन ने अपने दिल की बात जाहिर की थी.
सिमी ग्रेवाल के शो में एक बार गोविंदा और राकेश रोशन से पूछा गया था कि दुनियाभर में कोई एक ऐसा शख्स बताइए जिसके साथ आप डेट पर जाना चाहते हैं. गोविंदा और राकेश रोशन दोनों ने ही रेखा का नाम लिया था.
View this post on Instagram
सिमी ग्रेवाल ने शेयर किया वीडियो
रविवार को सिमी ग्रेवाल ने सोशल मीडिया पर अपने टॉक शो का एक वीडियो शेयर किया था. सिमी ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरी फैंटसी डेट. थ्रोबैक.वीडियो में सिमी अपने सिग्नेचर व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं और अपने गेस्ट से सेम सवाल पूछती नजर आ रही हैं. वह हर किसी से पूछ रही हैं कि हर दुनियाभर में आपको किसी के साथ डेट पर जाने का मौका मिले तो आप किसके साथ जाना चाहेंगे.
गोविंदा ने दिया ये जवाब
जब गोविंदा से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा- 'मैं बहुत बड़ा फैन हूं रेखा जी का.' राकेश रोशन ने भी रेखा को ही डेट पर जाने के लिए चुना था. जब सिमी इस बारे में गोविंदा को बताती हैं तो वह उनके बालों का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि अब तो वो ही मिलें.
बता दें सिमी ग्रेवाल के शो का पहला एपिसोड 1997 में ऑन एयर हुआ था. सिमी अपने शो में एंटरटेनमेंट, पॉलिटिक्स, और स्पोर्ट्स के सेलेब्स को बुलाती थीं. जहां वह उनसे उनके काम और पर्सनल लाइफ को लेकर बातचीत करती थीं. सिमी के शो में अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, शाहरुख खान, रेखा, ऐश्वर्या राय जैसे कई सेलेब्स आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Shilpa Shetty Post: शिल्पा शेट्टी ने मां सुनंदा के बर्थडे पर शेयर किया स्पेशल नोट, लिखा- 'आप मेरी चियरलीडर हो'
Saif Kareena: करीबियों की दी हुई ये सलाह यदि मान लेतीं करीना तो कभी ना होती सैफ के साथ उनकी शादी!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

