साल 2018 में रिलीज हुई वेबसीरीज मिर्ज़ापुर (Mirzapur) अब भी लोगों की हॉट फेवरेट बनी हुई है. मिर्ज़ापुर का सेकंड पार्ट भी पिछले साल 2020 में रिलीज हो चुका है और ऐसी ख़बरें हैं कि इस बहुचर्चित सीरीज का तीसरा पार्ट भी जल्द दर्शकों को देखने को मिलेगा.
आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे मिर्ज़ापुर के पहले सीजन के एक एपिक सीन की, जिसमें गुड्डू भईया बने अली फज़ल स्वीटी बनीं श्रिया पिलगांवकर को प्रपोज करते हैं. आपको बता दें कि सीरीज के पहले पार्ट में दिखाया जाता है कि गुड्डू भईया और स्वीटी एक-दूसरे को पसंद करते हैं. वहीं मिर्ज़ापुर के बाहुबली, कालीन भईया (पंकज त्रिपाठी) के बेटे मुन्ना त्रिपाठी(दिव्येंदु) भी स्वीटी को लाइक करते हैं.
स्वीटी को प्रपोज़ करने के लिए गुड्डू भईया ईयररिंग्स भेजते हैं, जिन्हें पहनकर वह उनसे मिलने आती हैं. यहां गुड्डू अपने दिल की बात उन्हें बताते हुए कहते हैं कि, ‘हम वायलेंस में इन्वोल्व हैं और यदि तुम्हें (स्वीटी के लिए) ईयररिंग्स वापस करना हो तो अभी कर दो हम बुरा नहीं मानेंगे. जिसके जवाब में स्वीटी कहती हैं कि ‘काहे वापस कर दें ईयररिंग्स हम पर अच्छे लग रहे हैं, तुम ही तो बोले’.
आपको बता दें कि मिर्ज़ापुर के पहले सीजन में गुड्डू और स्वीटी की इस प्रेम कहानी का बेहद दर्दनाक अंत होता है.स्वीटी को मुन्ना भैया मौत के घाट उतार देते हैं. वो ये बात जानते हैं कि वो प्रेग्नेंट है इसके बाद भी उसे गोली मार देते हैं जिसके बाद गुड्डू स्वीटी की मौत का बदला लेने का प्रण लेता है.