India's Best Dancer: जब बीच शो में Haarsh ने बुलाया था Bharti Singh को 'बीन बैग', एक्ट्रेस का धांसू रिप्लाई सुन उड़ गए थे पति के होश
हर्ष ने मजाक में भारती को बीन बैग (Bean Bag) कहकर बुलाया तो वहां बैठे हर एक शख्स की हंसी छूट गई, लेकिन भारती कहां किसी को यूंही छोड़ देती हैं.
![India's Best Dancer: जब बीच शो में Haarsh ने बुलाया था Bharti Singh को 'बीन बैग', एक्ट्रेस का धांसू रिप्लाई सुन उड़ गए थे पति के होश When Haarsh limbachiyaa called Bharti Singh a 'bean bag' on indias best dancer Nora Fatehi laughed out loud India's Best Dancer: जब बीच शो में Haarsh ने बुलाया था Bharti Singh को 'बीन बैग', एक्ट्रेस का धांसू रिप्लाई सुन उड़ गए थे पति के होश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/16/934007f236d31cd7edd05db39a4f0927_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhatri Singh-Haarsh Limbachiyaa Epic Moment: इंडियाज़ बेस्ट डांसर (India's Best Dancer) के मंच पर जब नोरा फतेही (Nora Fatehi) शो पर गेस्ट जज के तौर पर पहुंची थी तो इस शाम को और रंगीन बनाते दिखा था कॉमेडी की दुनिया का सबसे प्यारा कपल भारती सिंह (Bharti Singh) और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbhachiyaa). ये कपल शो में अपनी कॉमिक से लोगों का खूब मनोरंजन करता है. लेकिन इस मनोरंज के बीच हर्ष ने मजाक में भारती को बीन बैग (Bean Bag) कहकर बुलाया तो वहां बैठे हर एक शख्स की हंसी छूट गई, लेकिन भारती कहां किसी को यूंही छोड़ देती हैं. अपने ऊपर बने मजाक को कैसे कवर अप करना है और कैसे सामने वाले का मजाक उड़ाना है भारती सिंह अच्छे से जानती हैं.
शो में भी ठीक ऐसा ही देखने को मिला जब हर्ष ने भारती के गाल पर हाथ रखकर उन्हें बीन बैग कहा तो एक्ट्रेस का जवाब भी लाजवाब रहा. भारती ने कहा - अरे बहुत लोग तरसते हैं इस बीन बैग पर बैठने के लिए, फिर भी मैं भारती सिंह इस लकड़ी की कुर्सी पर बैठती हूं.
भारती सिंह के इस धमाकेदार डायलॉग को सुन नोरा फतेही हंस हंस कर लोटपोट हो गईं. साथ ही हर्ष लिंबाचिया का मुंह खुला का खुला रह गया. भारती की कॉमेडी सुन हर कोई खूब हंसा.
बता दें कि कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) प्रेग्नेंट हैं और वह इस समय अपना पूरा ध्यान रख रही हैं. मुंबई में बढ़ते कोरोना के केस के चलते भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया (Haarsh Limbachiyaa) मुंबई छोड़कर अपने फार्म हाउस पर चले गए हैं. भारती और हर्ष इस समय अपने फार्म हाउस पर हैं और वहीं से काम कर रहे हैं. हर्ष ने अपने यूट्यूब चैनल पर फार्म हाउस पर दिन बिताते हुए एक वीडियो शेयर किया है. जो फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)