टीवी सीरियल 'रामायण' में लक्ष्मण का किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में खास जगह कायम करने वाले एक्टर सुनील लहरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. वह शो की शूटिंग से जुड़ी दिलचस्प बातें सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ शेयर कर रहे हैं. अब ट्विटर पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने हनुमान और मगरमच्छ की लड़ाई से जुड़ा किस्सा बताया है.
वीडियो में सुनील लहरी ने बताया, ''कल का एपिसोड काफी इंटरेस्टिंग था उसमें बहुत सारे ग्राफिक्स, क्रोमा यूज किए गए थे बहुत सारे मिनिएचर मॉडल्स बनाए गए थे. जैसे सुशैन वैद्य का जो क्लिनिक था, वो एक मिनिएचर था. उसमें क्रोमा के जरिए सुशैन वैद्य को फिट किया गया था. जो हनुमान जी उठाकर लाते हैं पूरा का पूरा.. उसके अलावा जो पहाड़ था वो भी एक मिनिएचर था, जहां पर साधु और राक्षस मिलते हैं.''
उन्होंने आगे कहा, ''राक्षस बहुत इंटरेस्टिंग था. राक्षस का मुंह देखा आपने. राक्षस के मुंह के लिए कम से कम पांच छह तरह के डिजाइंस बनाए गए थे. इसमें से एक को सिलेक्ट किया गया था, जो कि बहुत भयानक लगता था. उसका पूरा मोल्ड बनाया गया था और उस मोल्ड को एक्टर के फेस पर चिपकाया गया था. इसकी वजह से वह इतना भयानक दिखता था.''
सुनील लहरी ने बताया, ''इसके अलावा आप लोगों ने नोटिस किया होगा, जब हनुमानजी स्नान करने जाते हैं तब उनकी मगरमच्छ से फाइट होती है. मगरमच्छ के जो सीक्वेंस थे कुछ रियल थे, जिसमें वह तैरता है. लेकिन फाइट सीक्वेंस में फाइबर के बनाए मगरमच्छ का इस्तेमाल किया गया है. उसके लिए भी मॉल्ड तैयार किया गया था. मॉल्ड में फाइबर के लिक्विड फॉर्म को सॉलिड बनाया गया था और उसके बाद फिर उसे मगरमच्छ का शेप दिया गया था.'' अभिनेता द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया ये वीडियो खूब पसंद किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद आया परिवार का बयान, जानकर भावुक हो जाएंगे आप
सलमान खान ने पोस्ट वर्क-आउट तस्वीर की शेयर, तेजी से हो रही है वायरल