ऐन वक्त पर Dharmendra ने किया था कुछ ऐसा, होते-होते रह गई थी Hema Malini-Jitendra की शादी
कहा जाता है कि जितेन्द्र और हेमा सन 1974 में आई फिल्म ‘दुल्हन’ के दौरान एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे और शादी करने वाले थे. हालांकि, ऐन मौके पर ऐसा कुछ हुआ जिसके चलते हेमा ने जितेन्द्र से शादी तोड़ ली थी.
एक्ट्रेस हेमा मालिनी (Hema Malini) और एक्टर धर्मेन्द्र (Dharmendra) की जोड़ी बॉलीवुड की पॉपुलर जोड़ियों में से एक है. इन दोनों ही स्टार्स ने लव मैरिज की थी जिससे जुड़ी ढेरों कहानियां आज भी इंडस्ट्री में सुनी और सुनाई जाती हैं. हालांकि, क्या आप जानते हैं कि धर्मेन्द्र से पहले हेमा मालिनी की शादी अपने समय के मशहूर अभिनेता जितेन्द्र के साथ होने वाली थी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेन्द्र से पहले हेमा की शादी जितेन्द्र के साथ होने वाली थी. कहा जाता है कि जितेन्द्र और हेमा सन 1974 में आई फिल्म ‘दुल्हन’ के दौरान एक-दूसरे के बेहद करीब आ गए थे और शादी करने वाले थे. हालांकि, ऐन मौके पर ऐसा कुछ हुआ जिसके चलते हेमा ने जितेन्द्र से शादी तोड़ ली थी.
दरअसल, हेमा और जितेन्द्र की शादी की बात जब पेशे से एयरहोस्टेस रहीं जितेन्द्र की मंगेतर शोभा कपूर को पता चली तो वह सीधे धर्मेन्द्र के पास मदद मांगने पहुंच गई थीं. कहते हैं इसके बाद नशे में धुत्त होकर धरमपाजी सीधे शोभा के साथ हेमा मालिनी के घर जा पहुंचे. इसके बाद जितेन्द्र से तो हेमा की शादी टूट गई लेकिन आने वाले समय में धरम पाजी के साथ उनका प्यार परवान चढ़ा और दोनों ने आगे चलकर शादी कर ली थी.