जब Hema Malini ने शूटिंग के दौरान सफेद साड़ी पहनने से कर दिया था मना और मनोज कुमार ने दी थी ये सजा !
ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) आज अपना 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर ऱही हैं. हेमा मालिनी के जन्मदिन पर जानिए मनोज कुमार से जुड़ा अभिनेत्री का एक किस्सा...
![जब Hema Malini ने शूटिंग के दौरान सफेद साड़ी पहनने से कर दिया था मना और मनोज कुमार ने दी थी ये सजा ! When Hema Malini refused to wear a white sari during the shooting and Manoj Kumar gave this punishment जब Hema Malini ने शूटिंग के दौरान सफेद साड़ी पहनने से कर दिया था मना और मनोज कुमार ने दी थी ये सजा !](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/16/6c9edda720fe87938b7715293e589f911665893218946302_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hema Malini Birthday Special: बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी (Hema Malini) का आज जन्मदिन है. हेमा मालिनी (Hema Malini B'day) आज 16 अक्टूबर को अपना 74वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. हेमा मालिनी 70 से 80 के दशक के बीच बॉलीवुड की सबसे ज्यादा बिजी एक्ट्रस रही हैं. हेमा मालिनी ने अपनी करियर की बुलंदियों के बीच अभिनेता धर्मेंद्र से शादी रचा ली थी, जिससे वो बेहद खुश भी थीं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी के अगले ही दिन एक्टर-डायरेक्ट मनोज कुमार ने हेमा मालिनी को सेट पर ऐसी सजा दी थी, जिससे एक्ट्रेस बेहद नाराज़ भी हो गई थीं.
दरअसल, ये किस्सा है साल 1989 का. इस दौरान मनोज कुमार की सुपरहिट फिल्म ‘क्रांति’ की शूटिंग चल रही थी. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसके लिए मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने अपनी सारी संपत्ति दांव पर लगा दी थी. वहीं दूसरी ओर हेमा मालिनि 'क्रांति' के साथ-साथ उन दिनों अपनी दूसरी फिल्म 'रजिया सुल्तान' की भी शूटिंग कर रही थीं. इसी बीच हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने गुपचुप तरीके से शादी भी रचा ली थी.
लेकिन शादी के अगले दिन ही हेमा मालिनी क्रांति के सेट पर जा पहुंचीं और कहा कि आज की शूटिंग जल्दी खत्म कर लेनी चाहिए क्योंकि उन्हें किसी और फिल्म की शूटिंग के लिए भी जाना है. बस फिर क्या था हेमा मालिनी की ये बात मनोज कुमार को जरा भी अच्छी नहीं लगी. कहा जाता है कि हेमा मालिनी की इस बात से नाराज होकर मनोज कुमार ने उन्हें पूरे दिन सेट पर बैठाए रखा था. जिससे हेमा मालिनी भी अंत में नाराज होकर घर लौट गई थीं.
रजिया सुल्तान की शूटिंग में थीं व्यस्त
रिपोर्ट के अनुसार हेमा मालिनी अपनी फिल्म 'रजिया सुल्तान' फिल्म को ज्यादा अहमियत दे रही थीं, उन्हें लग रहा था कि वो फिल्म हिट होगी. लेकिन जब दोनों फिल्में रिलीज हुई तो रजिया सुल्तान फ्लॉप साबित हुई और क्रांति मूवी सुपरहिट साबित हुई. इतना ही नहीं कहा ये भी जाता है कि हेमा मालिनी ने ‘रजिया सुल्तान’ के डायरेक्टर कमाल अमरोही को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने मनोज कुमार को फोन भी किया था.
ऐसे में मनोज कुमार ने अमरोही से कहा कि हेमा को मुझसे दूसरी फिल्म करने की इजाजत लेनी चाहिए थी. जबकि मुझे यह नहीं बताया गया कि वह ‘क्रांति’ के अलावा किसी और फिल्म की शूटिंग कर रही हैं. हालांकि इसके पीछे एक कहानी और मशहूर है. कहा जाता है कि हेमा मालिनी शादी के अगले ही दिन क्रांति के शूट में सफेद साड़ी नहीं पहनना चाहती थीं, क्योंकि वो शादीशुदा थी और इस सीन को कभी और शूट करने के लिए कह रही थीं. जिस पर मनोज कुमार नाराज हो गए थे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)