...जब जाह्नवी कपूर को मिला पुराना फोन, फिर अभिनेत्री ने किया कुछ ऐसा
जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिछले फोन से तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं. तस्वीरों में जाह्नवी के साथ उनके पिता बोनी कपूर, बहन खुशी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी हैं. उन्होंने अपने डांस सेशन की भी एक क्लिप साझा की है.
![...जब जाह्नवी कपूर को मिला पुराना फोन, फिर अभिनेत्री ने किया कुछ ऐसा ... when Jahnavi Kapoor received an old phone, then the actress did something similar ...जब जाह्नवी कपूर को मिला पुराना फोन, फिर अभिनेत्री ने किया कुछ ऐसा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/25222619/pjimage-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को उनका पुराना फोन मिला है, जिसमें छिपी कुछ पुरानी यादों को अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर साझा किया है. जाह्नवी ने इंस्टाग्राम पर अपने पिछले फोन से तस्वीरें और वीडियो साझा किए हैं. तस्वीरों में जाह्नवी के साथ उनके पिता बोनी कपूर, बहन खुशी और फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी हैं. उन्होंने अपने डांस सेशन की भी एक क्लिप साझा की है.
इन यादों को साझा करने के साथ अभिनेत्री ने इसके कैप्शन में लिखा है, "मुझे पुराना फोन मिला, कुछ मजेदार यादें भी मिली."
View this post on Instagram
इस पोस्ट पर मनीष मल्होत्रा ने दिल वाले कई इमोजी कमेंट किया, वहीं इस पोस्ट को अब तक 422 हजार लाइक्स मिल चुके हैं.
अफकमिंग फिल्म 'तख्त' में जाह्नवी को देखा जा सकता है. जिसके लिए उन्होंने अपनी डांस प्रैक्टिस शुरु कर दी है. लेकिन फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर अभी तक उन्होंने कोई खास टिप्पणी नहीं की है. इसके अलवा जाह्नवी कपूर राजकुमार राव के साथ फिल्म रूहआफजा में नजर आने वाली हैं.
जह्नवी की अन्य फिल्म की बात करें तो वह फिल्म गुंजन सक्सेना में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह एक पायलट के किरदार में नजर आएंगी.
यहां पढ़ेंपाकिस्तानी एक्टर ने घुटनों पर बैठकर दीपिका को किया इंप्रेस, रणवीर सिंह ने दिया ऐसा रिएक्शन
लॉकडाउन में कार्तिक आर्यन ने बढ़ाई थी दाढ़ी, अब नए लुक में शेयर की तस्वीर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)