जब अनारकली डिस्को चली गाने पर Malaika Arora के साथ झूमकर नाचे जेठालाल और उनके बापूजी, देखकर हर कोई रह गया दंग
रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर के एक एपिसोड मे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी अपनी पूरी टीम के साथ यहां पहुंचे थे. यहां शो के जजों के साथ इस शो के कलाकारों ने खूब मस्ती की.
चाहे बच्चा हो, जवान या फिर कोई बुजुर्ग...मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) की अदाएं हर किसी को अपना दीवाना बनाती ही रहती हैं. लेकिन हद तो तब हो गई जब इन अदाओं से घायल हो गए तारक मेहता का उल्टा चश्मा(Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) के जेठालाल(Jethalal) और उनके बापूजी. जी हां….सही सुना आपने. हम जेठालाल और उनके पूज्य बापूजी चंपकलाल गड़ा की ही बात कर रहे हैं. जब इस शो की पूरी टीम इंडियाज़ बेस्ट डांसर(India’s Best Dancer) के सेट पर पहुंची तो खूब मस्ती और धमाल हुआ लेकिन समां तब बंध गया जब जेठालाल और उनके बापूजी ने मलाइका के साथ उन्हीं के हिट डांस नंबर पर डांस किया है.
पोपटलाल ने की मलाइका से डांस की रिक्वेस्ट
रियलिटी शो इंडिया बेस्ट डांसर के एक एपिसोड मे तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के प्रोड्यूसर असित मोदी अपनी पूरी टीम के साथ यहां पहुंचे थे. यहां शो के जजों के साथ इस शो के कलाकारों ने खूब मस्ती की. तभी पोपटलाल गोकुलधाम वालों की तरफ से मलाइका अरोड़ा के साथ डांस करने की इच्छा ज़ाहिर करते हैं. और इस रिक्वेस्ट को मलाइका स्वीकार भी कर लेती हैं. और फिर होता है स्टेज पर जमकर धमाल
अनारकली डिस्को चली पर लगाए ठुमके
मलाइका से रिक्वेस्ट के बाद उनके साथ डांस करने के लिए जेठालाल, अय्यर, पोपटलाल, सोढी, अब्दुल, बाघा, और बापूजी सभी स्टेज पर आ जाते हैं. और फिर शुरु हो जाता है धमाकेदार डांस. मलाइका अपने ही हिट सॉन्ग अनारकली डिस्को चली पर डांस शुरु करती हैं और एक एक कर सभी उन्हें ज्वाइन करते हैं. जेठालाल जहां उनके साथ तितली डांस करते नज़र आते हैं तो वहीं बापूजी को मलाइका के साथ डांस करते देख वो अपनी आंखें ही बंद कर लेते हैं. यानि स्टेज पर होती है फुल मस्ती. अगर आपने अब तक ये मज़ेदार वीडियो नहीं देखी है तो यहां देखकर लुत्फ उठाइए.