बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) आज इंडस्ट्री में जाना-माना नाम हैं. जाह्नवी कपूर हाल ही में फिल्म ‘रूही’ में एक्टर राजकुमार राव के साथ नजर आई थीं और इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था. आज के इस आर्टिकल में हम आपको जाह्नवी कपूर के एक चर्चित इंटरव्यू के बारे में बताएंगे जिसमें उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी की डेथ के बाद के समय और एक्टर ईशान खट्टर से कथित अफेयर को लेकर खुलकर बात की थी.
जाह्नवी की डेब्यू फिल्म ‘धड़क’ की रिलीज से पहले ही उनकी मां श्रीदेवी का देहांत हो गया था. इस इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने बताया है कि उनकी लाइफ में वो समय ऐसा था जब लगभग तीन से चार महीनों के लिए उन्हें ऐसा लगा था कि उनकी याददाश्त ही चली गई है. जाह्नवी के अनुसार, मां की डेथ के बाद एक दिन जब अर्जुन कपूर और अंशुला उनसे मिलने आए तब उन्हें लगा कि देर से ही सही लेकिन अब सब कुछ ठीक हो जाएगा. आपको बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान जाह्नवी ने यह भी बताया कि उनका और ईशान खट्टर का कोई अफेयर नहीं है.
जाह्नवी के अनुसार, ‘मेरे पेरेंट्स ने तो मुझे यहां तक कह दिया था कि यदि तुम्हें कोई लड़का पसंद आए तो हमें बता देना हम तुम्हारी उससे शादी करवा देंगे.’ आपको बता दें कि जाह्नवी की डेब्यू फिल्म 'धड़क' की रिलीज से पांच महीने पहले श्रीदेवी का निधन हो गया था. 24 फरवरी, 2018 को श्रीदेवी की दुबई में बाथटब में डूबने से मौत हो गई थी.