एक्सप्लोरर
किस्सा: जब Janhvi Kapoor ने पापा से फिल्म देखने का बहाना कर Las Vegas की पकड़ ली थी फ्लाइट
हाल ही में जान्हवी करीना कपूर के चैट शो व्हाट वुमन वांट (What Women Want) का हिस्सा बनी थीं जहां उन्होंने कई सारी बातें शेयर की थीं.
![किस्सा: जब Janhvi Kapoor ने पापा से फिल्म देखने का बहाना कर Las Vegas की पकड़ ली थी फ्लाइट When Janhvi Kapoor took a flight to Las Vegas without telling boney kapoor किस्सा: जब Janhvi Kapoor ने पापा से फिल्म देखने का बहाना कर Las Vegas की पकड़ ली थी फ्लाइट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06001505/jahnvi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
जान्हवी कपूर(Janhvi Kapoor) यंग जनरेशन की सबसे पॉपुलर अभिनेत्रियों में से एक हैं. जान्हवी ने 2018 में फिल्म धड़क से बॉलीवुड डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. हाल ही में जान्हवी करीना कपूर के चैट शो व्हाट वुमन वांट (What Women Want) का हिस्सा बनी थीं जहां उन्होंने कई सारी बातें शेयर की थीं.
जान्हवी ने बताया कि एक बार वह अपने पिता बोनी कपूर से ये बोलकर घर से बाहर गई थीं कि वह फिल्म देखने जा रही हैं और फिर चोरी छुपे लास वेगास पहुंच गई थीं. जान्हवी वहां घूमी फिरीं और वापस आ गईं लेकिन उनके परिवार में किसी को इस बात की भनक नहीं लगी. जान्हवी ने इस दौरान ये भी बताया कि घर में किसी से अगर उन्हें जनरेशन गैप लगता है तो वो उनकी छोटी बहन खुशी कपूर से लगता है. खुशी फ्यूचर में जीती हैं और वह बेहद फोकस्ड और आत्म निर्भर हैं जिनके सामने जान्हवी खुद को कमतर मानती हैं.
जान्हवी ने इस दौरान लव और रिलेशनशिप्स पर भी बात की. उन्होंने कहा, फ्लर्टिंग के मामले में फट्टू किस्म की हूं और पहले पहल नहीं कर पाती. मैं सामने वाले को हिंट देती हूं लेकिन तभी जब ये समझ आ जाए कि वो भी मुझमें इंट्रेस्टेड है. जान्हवी का नाम इन दिनों उनके दोस्ताना को-स्टार कार्तिक आर्यन के साथ जुड़ रहा है जिनके साथ वह पिछले दिनों छुट्टियां मनाने गोवा गई थीं.
![किस्सा: जब Janhvi Kapoor ने पापा से फिल्म देखने का बहाना कर Las Vegas की पकड़ ली थी फ्लाइट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06001555/jahnvi1.jpg)
![किस्सा: जब Janhvi Kapoor ने पापा से फिल्म देखने का बहाना कर Las Vegas की पकड़ ली थी फ्लाइट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/06001650/jahnvi3.jpg)
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)