Watch Video: जब भरी महफिल में जया बच्चन ने करिश्मा कपूर को कहा था 'ये है मेरी होने वाली बहू', शर्माते हुए करिश्मा ने दिखाई थी अभिषेक बच्चन संग सगाई की अंगूठी
Jaya Bachchan Video: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो हम आपके लिए लेकर आए हैं जब जया बच्चन ने अपनी होने वाली बहू करिश्म कपूर को दुनिया से मिलवाया था...
![Watch Video: जब भरी महफिल में जया बच्चन ने करिश्मा कपूर को कहा था 'ये है मेरी होने वाली बहू', शर्माते हुए करिश्मा ने दिखाई थी अभिषेक बच्चन संग सगाई की अंगूठी When Jaya Bachchan Introduced Her As Bahu Welcome My To-Be Daughter-In-Law Karisma Kapoor karisma kapoor flaunted fer engagement ring with abhishek bachchan Watch Video: जब भरी महफिल में जया बच्चन ने करिश्मा कपूर को कहा था 'ये है मेरी होने वाली बहू', शर्माते हुए करिश्मा ने दिखाई थी अभिषेक बच्चन संग सगाई की अंगूठी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/56935c6700e9789db61c7ccabb58caff_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaya Bachchan Introduced Bahu To Be Karisma Kapoor: बॉलीवुड में ऐसी तमाम लव स्टोरीज रही जिन्हे कभी मुकाम नहीं मिला. ऐसी ही एक लव स्टोरी है अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की. लगभग दो दशक पहले 2002 में कपूर और बच्चन परिवार ने करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Karisma Kapoor Wedding) की शादी के साथ अपनी दोस्ती को रिश्तेदारी में बदलने का फैसला किया था. लेकिन अगले ही साल 2003 में जब पूरा देश इस ग्रैंड वेडिंग पर नजरे गड़ाए बैठा था तो इस जोड़ी के टूटने की खबरों ने सभी को हैरान कर दिया था. करीब पांच सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद और सगाई तक हो जाने के बाद अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर (Abhishek Bachchan Karisma Kapoor Break Up) ने अपने रिश्तों को खत्म कर लिया था. बच्चन परिवार तो करिश्मा कपूर को अपनी तक मानने लगा था. आज हम आपके लिए वो एक खास वीडियो लेकर आए हैं जब पूरी दुनिया के सामने जया बच्चन ने करिश्मा कपूर को अपने होने वाली बहू कहकर बुलाया था.
ये वीडियो है साल 2002 का जब अपनी होने वाली बहू करिश्मा कपूर (Jaya Bachchan Karisma Kapoor Video) का परिचय और परिवार में उनका स्वागत करते हुए जया बच्चन ने कहा था, "मैं बच्चन और नंदा परिवार के साथ, हमारे फैमिली ग्रुप में एक और परिवार का स्वागत करती हूं और वह है कपूर्स. रणधीर और बबीता कपूर, और होने वाली मेरी बहू करिश्मा कपूर. यह अभिषेक का उनके पिता के 60वें जन्मदिन पर उनके माता-पिता को सबसे शानदार तोहफा है."
इस दौरान शर्माती करिश्मा तब मंच पर जया बच्चन के साथ शामिल हुईं और बाद में, पूरे बच्चन, नंदा और कपूर परिवार ने एक खुशहाल तस्वीर खिंचवाई. वीडियो में आपको करिश्मा की जगमगाती सगाई की अंगूठी (Karisma Kapoor Engagement Ring) का क्लोज-अप भी दिखाई देगा. इस दौरान की तमाम तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर मौजूद है. हालांकि आज तक अभिषेक और करिश्मा कपूर का रिश्ता टूटने की असल वजह सामने नहीं आई है. यहां देखिए कपूर और बच्चन परिवार का ये सबसे खास वीडियो:
रिपोर्ट्स के अनुसार 1997 में अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Amitabh Bachchan And Jaya Bachchan) ने बेटी, श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) की शादी थी. इसी के बाद से करिश्मा कपूर और अभिषेक बच्चन (Karisma Kapoor Abhishek Bachchan Dating) की डेटिंग की खबरे आने लगी थीं. हालांकि वे अपने रिश्ते को पांच साल तक गुप्त रखने में कामयाब रहे थे, अक्टूबर 2002 में, अमिताभ बच्चन के 60 वें जन्मदिन समारोह में, अभिषेक और करिश्मा की सगाई की घोषणा ने सभी को हैरान कर दिया था. तब करिश्मा ने कहा था, "इस परिवार का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लग रहा है."
इतने शानदार अनाउंसमेंट के बाद भी ये रिश्ता मुकाम तक नहीं पहुंच पाया. अभिषेक और करिश्मा के रिश्ता टूटने के कई कारण बताए जाता हैं. इनमें से एक है कि उस वक्त बच्चन परिवार फाइनेंशियली काफी बुरे दौर से गुजर रहा था. वहीं रणधीर कपूर के अलग अपनी दोनों बेटियों की अकेलेक परवरिश करने वाली बबीता कपूर अपनी बेटियों का भविष्य सिक्योर करना चाहती थीं. उस वक्त अभिषेक बच्चन का करियर भी कुछ खास नहीं और वो सिर्फ अमिताभ बच्चन के बेटे के तौर पर ही पहचाने जाते थे.
इसके साथ ही एक दूसरा कारण मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये भी बताया जाता है कि जया बच्चन अपने बच्चों की लाइफ से जुड़े ज्यादातर फैसले लेती थी और बच्चन परिवार चाहता था कि शादी के बाद उनके घर की बहू फिल्मों में काम न करे. ये बात करिश्मा कपूर और बबीता कपूर को नागवार थी. ऐसे में कहा जाता है कि इस कारण भी ये शादी नहीं हो पाई थी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)