बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार जितेंद्र का आज बर्थडे है. जितेंद्र आज पूरे 86 साल के हो चुके हैं. जितेंद्र के बर्थडे के मौके पर आज हम आपको एक्टर की लाइफ से जुड़ा एक बेहद इंट्रेस्टिंग किस्सा सुनाने जा रहे हैं. यह किस्सा हेमा मालिनी से जुड़ा हुआ है. जी हां, बॉलीवुड में एक दौर ऐसा था जब अपने समय की मशहूर एक्ट्रेस रहीं हेमा मालिनी को इंडस्ट्री के कई दिग्गज स्टार्स पसंद करते थे. इनमें जितेंद्र से लेकर संजीव कुमार, धर्मेंद्र और राज कुमार आदि शामिल थे. तो किस्सा कुछ यूं है कि जितेंद्र और संजीव कुमार बहुत अच्छे दोस्त थे और संजीव कुमार, हेमा को बहुत चाहते थे. 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक बार की बात है कि संजीव कुमार ने जितेंद्र से एक लैटर हेमा को देने के लिए लिखवाया था. संजीव कुमार ने अपने दोस्त जितेंद्र से कहा कि वे उनके दिल की बात यानी वो लैटर हेमा तक पहुंचा दें. दोस्ती की खातिर जितेंद्र वो लैटर लेकर हेमा के घर गए और वहां एक्ट्रेस को देखते ही उनपर लट्टू हो गए.




कहते हैं कि जितेंद्र ने इसके बाद संजीव कुमार के लैटर पर अपना नाम लिखकर हेमा को दे दिया था. आपको बता दें कि हेमा के घरवाले संजीव कुमार को पसंद नहीं करते थे. वहीं, जितेंद्र का नाम सुनते ही हेमा की मां ने तुरंत ‘हां’ कह दिया था.




कहते हैं कि इसके बाद जितेंद्र अपनी गर्लफ्रेंड शोभा को छोड़ हेमा से शादी की तैयारियों में व्यस्त हो गए थे. यह शादी मद्रास में होना तय हुई थी. इस बीच धर्मेंद्र ऐन मौके पर शोभा को लेकर मद्रास पहुंच गए जिसके बाद शादी से ठीक पहले वहां हंगामा हो गया और जितेंद्र और हेमा की शादी टूट गई थी.


ये भी पढ़ें: गुरमीत चौधरी और देबीना बनर्जी ने ऐसे किया घर में नन्हीं परी का स्वागत, एक पल के लिए भी लाडली को अकेला नहीं छोड़ रहे पापा गुरमीत


शाहरुख खान-सलमान खान संग खुद की तुलना पर आया केजीएफ स्टार यश का ये रिएक्शन...