जॉनी लीवर(Johny Lever) बॉलीवुड के बेहतरीन कॉमेडियन हैं. इस बात में कोई दो राय नहीं. चेहरों पर हंसी लाने के लिए इनकी मौजूदगी ही काफी है. 90 के दशक से लेकर आज तक ये हिंदी फिल्मों का अहम हिस्सा बनते आए हैं. लेकिन एक बार तो हद तब हो गई जब इन्होंने चाय तो बनाई लेकिन बिना चाय पत्ती की और चीनी की जगह डाल दिया था नमक. सोचिए उस शख्स का क्या हाल हुआ होगा जिन्होंने ये चाय पी होगी. आज हम बात कर रहे हैं बाज़ीगर फिल्म(Baazigar Movie) के सुपरहिट कॉमेडी सीन की.
भूलने की बीमारी पड़ गई भारी
दरअसल, इस फिल्म में जॉनी लीवर को भूलने की बीमारी होती है. इसीलिए वो भूल से चीनी की जगह नमक डाल देते हैं. और चीनी पत्ती डाले बिना ही चाय बना देते हैं. और मेहमानों के लिए बाकायदा लेकर भी चले जाते हैं. और जबरन उन्हें पिलाते भी हैं. वहीं जब काजोल देखती है तो मामला समझ जाती हैं और जॉनी लीवर को इशारा भी करती हैं लेकिन मेहमान फिर भी उसे पी जाते हैं. इस सीन को आप भी देखेंगे तो हंसते हंसते आप भी लोटपोट हो जाएंगे. आप भी देखिए ये मज़ेदार वीडियो.
1993 में रिलीज़ हुई थी फिल्म
ये सीन शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्म बाज़ीगर का था. जिसमें उनके अपोज़िट काजोल थीं. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी. और वो रातों रातो सुपरस्टार बन गए थे. इस फिल्म में उनका किरदार थोड़ा ग्रे शेड लिए हुए था. जो आखिर में मर जाता है लेकिन फिर भी लोगों को शाहरुख खान की एक्टिंग इतनी पसंद आई कि उसके बाद उन्होने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. और आज वो कामयाबी के सांतवे आसमान पर हैं. फिल्म थ्रिलर ड्रामा थी. जिसमें शिल्पा शेट्टी ने भी छोटा ही सही लेकिन महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. आज भी इस फिल्म का नाम शाहरुख खान की सुपरहिट फिल्मों में शुमार किया जाता है.
ये भी पढ़ें ः Bhojpuri Babes : सबसे ज्यादा करती हैं चार्ज, स्टाइल में देती है बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात, देखें कौन कौन हैं लिस्ट में शामिल