एक्सप्लोरर
Advertisement
Meena Kumari: कमाल अमरोही ने जब सबके सामने किया था पत्नी मीना कुमारी का अपमान, उनके असिस्टेंट ने एक्ट्रेस को मारा था थप्पड़!
Meena Kumari Life: कमाल ने मीना के मेकअप रूम में किसी पुरुष के जाने पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन जब एक बार गुलजार साहब अंदर चले गए तो कमाल के असिस्टेंट बकर अली ने सबसे सामने मीना को थप्पड़ मार दिया.
Meena Kumari Life Facts: मीना कुमारी (Meena Kumari) की पर्सनल लाइफ की अनबन किसी से छिप नहीं सकीं. मीना ने कमाल अमरोही (Kamal Amrohi) से शादी तो की लेकिन खुश नहीं रह पाईं. कभी कमाल ने उन पर नजर रखवाई तो कभी उन पर बाहर आने- जाने की पाबंदी लगाई. एक बार मीना पति कमाल के साथ महाराष्ट्र सरकार के कार्यक्रम में पहुंचीं. यहां इरोज सिनेमा के सोहराब मोदी ने मीना और कमाल का राजनेता से परिचय करवाते हुए कहा, ये एक्ट्रेस मीना कुमारी हैं और ये उनके पति कमाल अमरोही.
कमाल ये सुनकर भड़क गए और तुरंत बात काटते हुए कहा, नहीं, मैं कमाल अमरोही हूं और ये मेरी पत्नी मीना कुमारी. ये कहते ही कमाल ऑडिटोरियम छोड़कर निकल और मीना को अकेले शर्मिंदगी में पूरा कार्यक्रम अटेंड करना पड़ा. कमाल ने मीना के मेकअप रूम में किसी पुरुष के जाने पर पाबंदी लगाई थी, लेकिन जब एक बार गुलजार साहब अंदर चले गए तो कमाल के असिस्टेंट बकर अली ने सबसे सामने मीना को थप्पड़ मार दिया.
इस वाक्ये के बाद पति-पत्नी का ऐसा झगड़ा हुआ कि मीना कमाल को छोड़कर अलग रहने लगीं. झगड़े के बाद भी मीना ने कमाल की फिल्म पाकीजा में काम किया. और जब इस फिल्म का प्रीमियर हुआ तो मीना मराठा मंदिर में कमाल के ठीक बाजू वाली सीट में बैठीं. प्रीमियर होते ही मीना ने कहा, मैं मान गई हूं कि मेरे पति एक मंझे हुए फिल्ममेकर हैं.
फिल्म रिलीज के अगले महीने 31 मार्च 1972 को मीना कुमारी का निधन हो गया. पति कि ख्वाहिश पर मीना को रहमतबाद के कब्रिस्तान में दफनाया गया, जिसके ठीक बाजू में 11 फरवरी 1993 को उनके पति कमाल अमरोही को मौत के बाद दफनाया गया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion