अपने जबरदस्त डांस मूव्स के जरिए नोरा फतेही ने पूरे बॉलीवुड में कोहराम मचा रखा है. वह जिस गाने पर डांस कर दें उसके वीडियो पर करोड़ों व्यूज आने तय हैं. साकी-साकी, कमरिया,हाय गर्मी,दिलबर जैसे गानों पर नोरा का डांस देखकर फैन्स भी झूमने पर मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में आज हम बात कर रहे हैं उस समय की जब नोरा 'स्ट्रीट डांसर 3D' के प्रमोशन के सिलसिले में चर्चित कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं. इस शो में वरुण धवन, रेमो डिसूजा, श्रद्धा कपूर के साथ नोरा फतेही भी नज़र आई थीं.

कपिल ने इस दौरान नोरा के साथ जमकर मस्ती की थी. शो में उनकी एंट्री के बाद कपिल उनके साथ फ्लर्ट करते भी नज़र आए थे. इतना ही नहीं, नोरा की खूबसूरती से प्रभावित होकर कपिल ने उनसे पूछ डाला था कि वो खाती क्या हैं? कपिल की बातें सुनकर नोरा हंस पड़ी थीं. इसके अलावा कपिल ने नोरा की खूबसूरती देखकर कहा था कि भगवान इतनी खूबसूरत लड़कियां बनाता कहां है? यहां ऐसी लड़कियां क्यों नहीं दिखती हैं.


आपको बता दें कि नोरा मोरक्कन मूल की कनाडियन डांसर, मॉडल और एक्टर हैं. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगू, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम किया है. उनकी पहली फिल्म 'रोर: टाइगर्स ऑफ़ द सुंदरबंस'थी. वहीं तेलुगू फिल्म 'टेम्पर', 'बाहुबली: द बिगनिंग' और 'किक 2' में अपने आइटम नंबर्स से नोरा को पहचान मिली और वह बेहतरीन डांसर के रूप में पहचान बनाने में कामयाब हो गईं. उनपर फिल्माए गए 'सत्यमेव जयते' के गाने 'दिलबर' को 24 घंटे में 21 मिलियन व्यूज मिले थे. नोरा 28 साल की हैं और 2015 में वह 'बिग बॉस 9' में बतौर कंटेस्टेंट भी नज़र आ चुकी हैं.