नेहा पेंडसे को किया था प्रपोज़
ये वीडियो फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा का है. जिसमें नेहा पेंडसे भी आती हैं. उससे पहले कपिल शर्मा स्टेज पर मौजूद रहते हैं. जैसे ही नेहा आती हैं तो कपिल उनसे फ्लर्ट करने लगते हैं. और ऐसा करते करते वो उनसे अपने प्यार का इज़हार भी कर देते हैं. और खून से चिट्टठी लिखने की बात करते हैं. इस पर नेहा घबरा जाती हैं और कपिल को ऐसा न करने की सलाह भी देती हैं. जिस पर कपिल कुछ ऐसा कहते हैं कि नेहा शर्मा जाती हैं. और फिर सिद्दू जी भी चुटकी लेते हुए कहते हैं ‘हंसी तो फंसी’.
नेहा बड़े से लेकर छोटे पर्दे तक कर चुकी हैं काम
नेहा पेंडसे अब जल्द ही भाबीजी घर पर हैं की शूटिंग शुरु करने जा रही हैं. लेकिन इससे पहले वो कई फिल्मों और टीवी शोज़ में भी नज़र आ चुकी हैं. उन्होंने 1999 में अपने करियर की शुरुआत सनी देओल और महिमा चौधरी की फिल्म प्यार कोई खेल नहीं से की थी. जिसमें वो सनी की बहन के रोल में थीं. इसके बाद दाग, दीवाने, देवदास, तुमसे अच्छा कौन है जैसी फिल्मों का हिस्सा बनी. हाल ही में वो सूरज पे मंगल भारी में दिखी थीं. वहीं टेलीविज़न की बात करें तो उसकी लिस्ट भी काफी लंबी है लेकिन May I Come in Madam से वो घर घर में पॉपुलर हो गईं. ये भी एक कॉमेडी शो था जिसमें वो दमदार भूमिका में थीं.
ये भी पढ़ें : इस अभिनेता ने की साल 2021 की धमाकेदार शुरुआत, रिलीज होने जा रही हैं दो बड़ी फिल्में