जब Ginni Chatrath का हाथ मांगने गए Kapil Sharma को उनके होने वाले ससुर ने कह दिया था Shut Up!
कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की मानें तो उनका और गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) का फायनेंशियल स्टेटस बिलकुल अलग-अलग था, यहां तक कि इन दोनों की कास्ट भी अलग थी.
![जब Ginni Chatrath का हाथ मांगने गए Kapil Sharma को उनके होने वाले ससुर ने कह दिया था Shut Up! When Kapil Sharma Marriage Proposal Was Rejected By Ginni Chatrath Father, know how he responded जब Ginni Chatrath का हाथ मांगने गए Kapil Sharma को उनके होने वाले ससुर ने कह दिया था Shut Up!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/09/a323beb0ec25c98114a9c46f7a4bd314_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kapil Sharma Love Story: कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की शादी उनकी स्टूडेंट और दोस्त रहीं गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) से 12 दिसंबर 2018 को हुई थी. हालांकि, इस शादी के लिए कपिल को काफी पापड़ बेलने पड़े थे. इस बारे में खुद कपिल शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था. कपिल की मानें तो उनका और गिन्नी का फायनेंशियल स्टेटस बिलकुल अलग-अलग था, यहां तक कि इन दोनों की कास्ट भी अलग थी. ऐसे में कपिल और गिन्नी के बीच एक समय ऐसा भी आया था जब कपिल ने खुद फ़ोन करके गिन्नी से कह दिया था कि,‘अब हम कभी नहीं मिलेंगे’.
हालांकि, वो कहते हैं ना कि जोड़ियां आसमान में बनती हैं तो ऐसा ही कुछ कपिल और गिन्नी के साथ भी हुआ था. दरअसल, कपिल ने 2007 में लाफ्टर चैलेंज शो जीता था. इस शो को जीतने के बाद कपिल की मां उनका रिश्ता लेकर गिन्नी के घर गई थीं. हालांकि, कपिल की मानें तो गिन्नी के पिता ने इस रिश्ते के लिए साफ़ मना कर दिया था. कपिल ने अपने चिरपरिचित अंदाज़ में बताया था कि गिन्नी के पिता ने रिश्ते की बात सुन ‘शटअप’ कह दिया था. हालांकि, ख़बरों की मानें तो पूरे 13 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपिल शर्मा और गिन्नी चतरथ ने 12 दिसंबर 2018 को शादी कर ली थी.
आपको बता दें कि कपिल शर्मा और गिन्नी दो बच्चों के पेरेंट्स भी हैं. बहरहाल, कपिल इस समय अपने अपकमिंग शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. शो से जुड़ा एक प्रोमो हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें शो की लगभग वही पुरानी स्टारकास्ट नज़र आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल के अपकमिंग शो में सुमोना चक्रवर्ती को जगह नहीं मिल सकी है.
ये भी पढ़ें:
Krushna Abhishek ने Sudesh Lehri को याद दिलाई 1 करोड़ रुपये की उधारी! जानिए क्या है माजरा
Kapil Shama से लेकर Shama Sikander तक, गंभीर बीमारियों से जूझ चुके हैं ये टीवी सितारे
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)