करण जौहर (Karan Johar) और श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan-Nanda) बचपन के दोस्त हैं और इनसे जुड़ा एक ज़बरदस्त किस्सा भी है. यह किस्सा खुद करण जौहर ने एक टीवी शो में सुनाया था. करण जौहर की मानें तो श्वेता बच्चन ‘ओब्सेसिव कम्पल्सिव डिसऑर्डर’ (OCD) की ब्रांड एंबेसडर हैं. करण ने यूं ही ऐसा नहीं कहा था बल्कि इसके पीछे का किस्सा भी सुनाया था. करण की मानें तो उन्हें दूसरों की प्लेट से खाना खाने में बेहद मज़ा आता है. ऐसा ही कुछ हुआ जब करण और श्वेता एक बार साथ-साथ खाना खाने कहीं बाहर गए.
करण की मानें तो उन्होंने इस दौरान श्वेता की प्लेट से थोड़ा खाना खा लिया. बस फिर क्या था श्वेता ने धीरे से वो प्लेट नीचे रख दी और करण से कहा कि उनका पेट अब भर गया है. इस घटना के बहुत दिनों के बाद करण जौहर को खुद श्वेता बच्चन ने इस बात की जानकारी दी थी और बताया था कि उस रात उन्हें भूखे ही घर जाना पड़ा था. श्वेता के अनुसार, उनकी प्लेट से कोई और हाथ लगा दे तो वो ऐसा खाना नहीं खा पाती हैं.
टीवी शो के दौरान करण ने यह भी बताया था कि उन्हें दूसरों की प्लेट से खाना खाने की आदत उनके पंजाबी बैकग्राउंड के चलते लगी है. करण कहते हैं मेरे पिता भी ऐसे दूसरों की प्लेट से खाना खाना पसंद करते थे तो उनकी देखा देखी मैने भी सोचा कि इसमें कोई बुराई नहीं है, करण की मानें तो पंजाबियों में यह बहुत कॉमन बात है और अक्सर उन्हें कहते सुना जा सकता है, ‘अरे उसका बहुत अच्छा लग रहा है, खा लो’.
ये भी पढ़ें:
सालों पहले किस बात पर झगड़ पड़े थे Shahrukh Khan और Salman Khan, खुद बताई थी ये वजह