जब Karan Kundra ने अपनी बहन को मारने के लिए Roadies कंटेस्टेंट को जड़ा था थप्पड़, कहा- समाज का कीड़ा
एक्टर करण कुंद्रा (Karan Kundra) साल 2017 से एमटीवी के पॉपुलर शो रोडीज राइजिंग (Roadies) का हिस्सा बने हुए हैं. वहीं, उन्होंने एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट को थप्पड़ मार दिया था.
![जब Karan Kundra ने अपनी बहन को मारने के लिए Roadies कंटेस्टेंट को जड़ा था थप्पड़, कहा- समाज का कीड़ा When Karan Kundra slapped Roadies contestant for hitting his sister called him samaaj ka keeda जब Karan Kundra ने अपनी बहन को मारने के लिए Roadies कंटेस्टेंट को जड़ा था थप्पड़, कहा- समाज का कीड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/25/38c2d436470b47b6e9ff1d190252c91b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karan Kundra Slapped Roadies Contestant: रियलिटी शो एमटीवी रोडीज (Roadies) का विवादों से लंबा नाता रहा है. हिंसक कंटेस्टेंट्स से लेकर गाली देने वाले जज तक ये शो अक्सर सुर्खियां बटोरता रहा है. साल 2017 में रोडीज राइजिंग (Roadies) के ऑडिशन के दौरान, 'गैंग लीडर' करण कुंद्रा (Karan Kundra) ने फैंस को सदमे में छोड़ दिया, जब उन्होंने अपनी बहन को मारने के लिए एक कंटेस्टेंट को थप्पड़ मार दिया था. कंटेस्टेंट ने अपने एंट्री फॉर्म में लिखा था कि उसकी जिंदगी का सबसे शर्मनाक पल वो था जब उसकी बहन ने उसकी मर्जी के खिलाफ अपने दोस्त से शादी करने का फैसला किया. कंटेस्टेंट ने बताया कि इसके लिए उसने अपनी बहन को मारा भी.
View this post on Instagram
रणविजय सिंह, नेहा धूपिया, हरभजन सिंह और प्रिंस नरूला, जो शो में गैंग लीडर थे, सभी ने उनके व्यवहार के लिए उन्हें बाहर बुलाया. इसके अलावा कंटेस्टेंट ने कहा कि ये वास्तव में उसकी गलती थी कि उसने अपनी बहन के साथ कैसा व्यवहार किया और उसे जोरदार थप्पड़ मारा.
View this post on Instagram
करण कुंद्रा का ये बर्ताव देखकर कंटेस्टेंट के साथ-साथ बाकी जज भी दंग रह गए. इसके बाद करण ने कट्टरता पर एक पाठ शुरू किया और कहा, 'ये जो तू समाज की बात कर रहा है ना, तुम समाज के सबसे बड़े कीडे हो.' करण ने कहा, 'कंटेस्टेंट को दुनिया की चिंता करने की बजाय अपनी बहन के लिए खुश होना चाहिए था.'
यह भी पढ़ेंः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)