मिसाल हैं बॉलीवुड की ये रॉयल सास-बहू जोड़ी, Kareena Kapoor ने बहू-बेटी में अंतर के बारे में पूछा तो Sharmila Tagore ने ऐसे जीता था सबका दिल
Sharmila-Kareena Untold Relation: बॉलीवुड की रॉयल सास-बहू की जोड़ी यानि शर्मिला टैगोर और करीना कपूर खान अक्सर अपने बीच के प्यार के चलते सुर्खियों में आ जाती है.
![मिसाल हैं बॉलीवुड की ये रॉयल सास-बहू जोड़ी, Kareena Kapoor ने बहू-बेटी में अंतर के बारे में पूछा तो Sharmila Tagore ने ऐसे जीता था सबका दिल when kareena kapoor asked her mother in law sharmila tagore about differnce between daughter and daughter in law मिसाल हैं बॉलीवुड की ये रॉयल सास-बहू जोड़ी, Kareena Kapoor ने बहू-बेटी में अंतर के बारे में पूछा तो Sharmila Tagore ने ऐसे जीता था सबका दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/b2bfc7e23b92acfe1d4d89ab4807b47b_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sharmila-Kareena Untold Relation: बॉलीवुड की रॉयल सास-बहू की जोड़ी यानि शर्मिला टैगोर और करीना कपूर खान अक्सर अपने बीच के प्यार के चलते सुर्खियों में आ जाती है. दोनों अलग अलग मौकों पर एक दूसरे की तारीफ भी करती आई हैं. लेकिन एक बार करीना ने अपने ही शो में पहुंची शर्मिला टैगोर से बेटी और बहू में अंतर का सवाल करके ये साबित कर दिया था कि वो वाकई लकी हैं, जो शर्मिला उनकी सास है. जिनका नजरिया बेहद साफ और सम्मानजनक है.
करीना कपूर फिल्मों के साथ साथ रेडियो शो 'व्हाट वीमेन वांट' होस्ट करती नजर आ चुकी हैं, जिसमें बॉलीवुड के स्टार्स नजर आते हैं. एक बार करीना के इस शो में एक्ट्रेस की सासू मां शर्मिला टैगोर पहुंची, दोनों ने इस दौरान खूब सारी मस्ती की. इसी बीच करीना ने शर्मिला से पूछा कि उनके हिसाब से बेटी और बहू में क्या अंतर है?
उन्होंने कहा था, ‘बेटी वह होती है, जो आपकी आंखों के सामने बड़ी होती है. आप उसके स्वभाव को अच्छी तरह समझते हैं. आप जानते हैं कि, वो किसी बात पर नाराज होगी और किस पर गुस्सा हो सकती है. इतना ही नहीं, आप ये भी जानते हैं कि, उसके गुस्से से कैसे निपटना है.’
इसके आगे शर्मिला ने बहू के बारे में बताया, ''लेकिन जब आप अपनी बहू से पहली बार मिलते हैं, वो पहले ही समझदार होती है. आप उसके स्वभाव के बारे में नहीं जानते हैं और उसके साथ आपको घूलने मिलने में भी समय लगता है. जब एक लड़की घर में आती है, तब उसका अच्छे से स्वागत करना चाहिए और उसे अच्छा फील कराना चाहिए.''
इस दौरान शर्मिला ने अपनी शादी के बारे में भी बात की थी. शर्मिला ने बताया था कि वो एक परिवार से थीं जिसकी वजह से उन्हें चावल खाना बहुत पसंद था लेकिन उनके पति को चावल और मछली बिल्कुल पसंद नहीं था. बता दें शर्मिला टैगोर की शादी मंसूर अली खान से हुई थी. उनके 3 बच्चे हैं, सैफ अली खान, सबा अली खान और सोहा अली खान. सभी अब अपने परिवार में बिजी हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)